राज्य के 86 लाख किसानों को अगले महीने मिलेगी 2 हजार की पहली किस्त- शिंदे

राज्य के 86 लाख किसानों को अगले महीने मिलेगी 2 हजार की पहली किस्त- शिंदे
  • 86 लाख किसानों को अगले महीने मिलेगी पहली किस्त
  • पहली किस्त में 2 हजार की रकम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में जमा कर दी। इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है। इसी की तर्ज पर अब महाराष्ट्र सरकार राज्य के किसानों 2 हजार रुपए की पहली किस्त नमो किसान सम्मान निधि के तहत अगले महीने देगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के लगभग 86 लाख किसानों की पहचान कर ली गई है जिन्हें अगले महीने पहली किस्त दी जाएगी। राज्य के किसानों को भी केंद्र की तरह तीन किस्तें दी जाएंगी। शिंदे ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत गुरुवार को राज्य के 86 लाख किसानों को 1800 करोड़ से भी ज्यादा की राशी आवंटित की गई है।

Created On :   27 July 2023 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story