हर 10 में 7 व्यक्ति में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की कमी

हर 10 में 7 व्यक्ति में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की कमी
  • अध्ययन में हुआ खुलासा
  • 72,525 युवाओं पर किया गया अध्ययन
  • 18 से 35 आयु वर्ग के मुंबई सहित देशभर के लोगों पर किया शोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई, मोफीद खान. कोविड के बाद मानसिक स्वास्थ्य समस्या एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या उभरकर आई है। इसे लेकर नए-नए अध्ययन भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और चौंकानेवाला अध्ययन सामने आया है। इस अध्ययन में हर 10 में से 7 व्यक्ति में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की कमी पाई गई है। यह अध्ययन मुंबई, दिल्ली सहित देश के महानगरों और टू -टियर शहरों में किया गया है।

न्यूरोसाइंस-समर्थित और साक्ष्य-आधारित मानसिक स्वास्थ्य मंच ‘माइंडपीयर्स' ने बुधवार को अपनी "माइंडपीयर्स मेंटल स्ट्रेंग्थ रिसर्च 2023’ अध्ययन रिपोर्ट पेश की है। 18 से 35 आयु वर्ग पर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर यह अध्ययन किया गया था। यह 72,525 युवाओं पर किया गया था। इसमें 60 फीसदी पुरूष और 40 फीसदी महिलाओं का शामिल किया गया था।

जिंदगी में दिखी तालमेल की कमी

हर तीन युवाओं में से एक युवा अपनी निजी जिंदगी में सामंजस्य नहीं बैठा पा रहा है। इन लोगों को घरेलू परेशानियों और सामाजिक रिश्तों को बनाए में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। धन प्रबंधन, कैरियर की चिंता, लुप्त होती मित्रता, बूढ़े माता-पिता और खुद की समस्याओं से ये युवा पीड़ित पाए गए हैं।

कनिका अग्रवाल, सह-संस्थापिका-माइंड पीयर्स के मुताबिक आज देश में संकटग्रस्त युवा आबादी हैं, जिसे निर्देश से अधिक दिशा की आवश्यकता है। जागरूकता, माता-पिता, शैक्षणिक संस्थानों और नीति निर्माताओं के नेतृत्व में सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से हम इस वर्ग को जीवन की चुनौतियों से निपटने और उनकी मानसिक शक्ति को मजबूत करने के लिए सशक्त बना सकते हैं।

नमिता थापर, कार्यकारी निदेशक- एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के मुताबिक मानसिक स्वास्थ्य एक राष्ट्रीय संकट बन गया है और इसके बढ़ने का यह कारण है कि इसे अभी भी वर्जित माना जाता है। लोग मदद नहीं मांगते। इन दोनों कमियों को संबोधित करने के लिए ही हमने माइंड पीयर्स के साथ हाथ मिलाया है।

इन शहरों के लोग हुए शामिल

मुंबई:

12 %

बेंगलुरु:

23 %

दिल्ली:

15 %

चेन्नई:

12 %

कोलकाता:

7 %

उड़ीसा:

5 %

केरल:

3 %

अरुणाचल प्रदेश:

2 %

सूरत:

9 %

अहमदाबाद:

7 %

अन्य:

5 %

इन समस्याओं से पीड़ित युवा


39 %

अकेलापन

70 %

आत्मसम्मान और आत्मविश्वास

33 %

समय प्रबंधन और विलंब

24 %

नींद संबंधी समस्याएं

22 %

पैनिक अटैक

24 %

प्रदर्शन संबंधी चिंता

35 %

रिलेशनशिप









Created On :   9 Aug 2023 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story