बड़ी बचत: एलएनजी पर दौड़ेगी एसटी की 5000 बसें, प्रदूषण में आएगी 10 फीसदी की गिरावट

एलएनजी पर दौड़ेगी एसटी की 5000 बसें, प्रदूषण में आएगी 10 फीसदी की गिरावट
  • सालाना होगी 234 करोड़ रुपए की बचत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पर्यावरण में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए एसटी महामण्डल ने बड़ा कदम उठाया हैं। राज्य परिवहन मंडल (एसटी) की 5000 बसें अब लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) पर दौड़ेगी। एसटी महामंडल के इस पहल से डीजल से होने वाले प्रदूषण में करीब 10 फीसदी गिरावट आएगी।इसके आलावा इस कदम से सालाना 234 करोड़ रुपए की बचत होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में किंग गैस कंपनी से सामंज्यस करार किया गया।

एसटी के 5000 डीजल वाहनों को तीन साल में एलएनजी वाहनों में बदलाव जाएगा। कुल छह चरणों में यह काम पूरा किया जाएगा। परिवहन विभाग के सचिव पराग जैन ने बताया सभी 5000 बसों को डीजल से एलएनजी में बदलने पर सालाना 234 करोड़ रुपए की बचत होगी। राज्य के 90 डिपो में एलएनजी ईंधन भरने की व्यवस्था की जाएगी।

इको फ्रेंडली वाहन की पहल को बढ़ावा देने और इसको लागू करने के लिए उद्योग विभाग ने किंग्स गैस प्राइवेट लिमिटेड को डीजल के बजाय वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने के लिए महाराष्ट्र को वैकल्पिक ईंधन के रूप में एलएनजी की आपूर्ति करने के लिए कहा है। कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसमें परिवहन के लिए एलएनजी का उपयोग और आपूर्ति शामिल है।जानकारी के मुताबिक परिवर्तित वाहनों का रखरखाव परिवर्तित कंपनी के माध्यम से किया जाएगा और रखरखाव का खर्च निगम द्वारा वहन किया जाएगा।

महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के पास डीजल ईंधन से पर चलने वाले 16 हजार यात्री बसें हैं। एसटी महामंडल में होने वाले कुल खर्च में से 34 फीसदी खर्च डीजल पर करता हैं।

वर्षा निवास स्थान पर हुई बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव पराग जैन, किंग गैस कंपनी के प्रबंध निदेशक मो. कुरैशी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. माधव कुसेकर, महाप्रबंधक वैभव वाकोड़े उपस्थित थे।

Created On :   7 Feb 2024 12:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story