- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में 351 टैंकर शुरू,...
महाराष्ट्र में 351 टैंकर शुरू, पिछले साल महज थे 8 टैंकर
- 351 टैंकर शुरू
- पिछले साल थे 8
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य में बारिश नहीं होने के कारण पीने के पानी के लिए टैंकरों की मांग अचनाक बढ़ी हुई नजर आ रही है। राज्य के 329 गांवों और 1267 बस्तियों में 351 टैंकर शुरू हैं। इसमें 48 सरकारी और 303 निजी टैंकरों का समावेश है। जबकि पिछले साल 10 गांवों और 14 बस्तियों में सिर्फ 8 टैंकर शुरू थे। राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पीने के पानी के लिए सबसे अधिक टैंकर की जरूरत पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र में पड़ रही है। पश्चिम महाराष्ट्र में 136 टैंकर और उत्तर महाराष्ट्र में 126 टैंकर शुरू है। जबकि मराठवाड़ा संभाग में 84 टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है। नागपुर और कोंकण विभाग में फिलहाल एक भी टैंकर शुरू नहीं हैं।
किस विभाग में कितने टैंकर शुरू
विभाग टैंकर
पुणे विभाग - 136
नाशिक विभाग - 126
औरंगाबाद विभाग - 84
अमरावती विभाग - 5
कुल - 351
Created On :   17 Aug 2023 9:49 PM IST