- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 2 फरवरी तक बढ़ाई गई आवेदन की मोहलत,...
Mumbai News: 2 फरवरी तक बढ़ाई गई आवेदन की मोहलत, 1.09 लाख सीटों के लिए अब तक 2.69 लाख आवेदन
![2 फरवरी तक बढ़ाई गई आवेदन की मोहलत, 1.09 लाख सीटों के लिए अब तक 2.69 लाख आवेदन 2 फरवरी तक बढ़ाई गई आवेदन की मोहलत, 1.09 लाख सीटों के लिए अब तक 2.69 लाख आवेदन](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/28/1398396--1.webp)
- 1.09 लाख सीटों के लिए अब तक 2.69 लाख आवेदन
- मुंबई में करीब 12 हजार आवेदन
Mumbai News : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून के तहत दाखिले के लिए आवेदन की अवधि 2 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक राज्य के 8863 स्कूलों में उपलब्ध 1 लाख 9 हजार 111 सीटों के लिए कुल 2 लाख 63 हजार 874 आवेदन किए जा चुके थे। शिक्षा निदेशक (प्राथमिक) शरद गोसावी की ओर से जारी परिपत्र में आवेदन की समयसीमा बढ़ाए जाने के साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि आवेदन के लिए इसके बाद मोहलत नहीं दी जाएगी। आरटीई के तहत विद्यार्थियों के आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हुई थी और 27 जनवरी तक आवेदन करने को कहा गया था। लेकिन बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिकायत की थी कि वे तकनीकी वजहों से निर्धारित समय में आवेदन नहीं कर पाए। इसके बाद आवेदन के लिए छह दिन का अतिरिक्त समय देने का फैसला किया गया। बता दें कि आरटीई के तहत आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर दाखिला दिया जाता है। इन विद्यार्थियों की फीस राज्य और केंद्र सरकार मिलकर चुकाते हैं।
मुंबई में करीब 12 हजार आवेदन
मुंबई में आरटीई दाखिले के लिए 327 स्कूलों 6053 सीटें उपलब्ध हैं। मंगलवार शाम तक इन सीटों पर दाखिले के लिए 11 हजार 820 आवेदन किए जा चुके थे। ठाणे जिले के 627 स्कूलों की 11 हजार 326 सीटों के लिए 23 हजार 159, जबकि मुंबई से सटे पालघर के 272 स्कूलों की 5142 सीटों पर अब तक सिर्फ 4682 आवेदन हुए हैं। पुणे के 960 स्कूलों में आरटीई के दाखिले के लिए 18 हजार 507 सीटें उपलब्ध हैं जिन पर दाखिले के लिए 55 हजार 693 आवेदन हो चुके हैं।
Created On :   28 Jan 2025 8:44 PM IST