शिक्षा विभाग: शून्य हाजिरीवाले 16 स्कूलों में लगे ताले, यू-डाइस पोर्टल से नाम हटाने का आदेश

शून्य हाजिरीवाले 16 स्कूलों में लगे ताले, यू-डाइस पोर्टल से नाम हटाने का आदेश
  • यू-डाइस पोर्टल से नाम हटाने का शिक्षा विभाग का आदेश
  • शून्य हाजिरीवाले 16 स्कूलों में लगे ताले

डिजिटल डेस्क, पुणे/मुंबई। प्रदेश की शैक्षणिक राजधानी के रूप में विख्यात पुणे में 16 स्कूलों में पिछले दो वर्षों से एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश ही नहीं लिया है। यह स्कूल अंग्रेजी और मराठी माध्यम के हैं, जिसमें से अधिकतर गैर अनुदानित हैं। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में किसी भी छात्र के प्रवेश न लेने से इन स्कूलो में ताले पड़े हैं और इसलिए यह शून्य हाजिरीवाले स्कूलों की श्रेणी में आ गए हैं। बंद होने वाले स्कूलों में प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूल जिसमें दौंड के समाज कल्याण विभाग का एस.सी. एंड नवबौद्ध बॉयज रेजिडेंशियल स्कूल और पुणे के औंध स्थित निजी अनुदान प्राप्त गोरा कुंभार हाईस्कूल शामिल है।

शून्य हाजिरीवाले स्कूल के दौंड, हवेली, मुलशी, शिरूर, वेल्हे के साथ-साथ औंध, बिबवेवाड़ी, हडपसर, पिंपरी, आकुर्डी में पाए गए हैं। इसलिए ऐसे स्कूलों का नाम यू-डाइस पोर्टल से हटा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र अहिरे ने कहा कि यू-डाइस पर शून्य-रेटेड स्कूल होने से राज्य के शैक्षणिक मूल्यांकन पर असर पड़ता है। ये स्कूल इसलिए बंद हैं क्योंकि इन स्कूलों में दो साल से कोई छात्र नहीं है। इसलिए इन स्कूलों को यू-डाइस पोर्टल से हटाने का निर्देश दिया गया है।

Created On :   25 Dec 2023 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story