यात्री कृपया ध्यान दें: मुंबई से उत्तर भारत के बीच चलाई जाएंगी 156 समर स्पेशल ट्रेन, 5 लाख यात्रियों को लाभ

मुंबई से उत्तर भारत के बीच चलाई जाएंगी 156 समर स्पेशल ट्रेन, 5 लाख यात्रियों को लाभ
  • 5 लाख यात्रियों की गांव की राह होगी आसान
  • 30 मार्च से शुरू होगी बुकिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अप्रैल में विद्यार्थियों की परीक्षा खत्म हो जाएंगी, बहुत से लोग मतदान में हिस्सा लेने के लिए गांव जाएंगे इसके अलावा विवाह के मूहूर्त भी शुरू हो जाएंगे। इसे देखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए मध्य रेलवे ने उत्तर भारत के लिए अप-डाउन मिलाकर कुल 156 ग्रीष्म ऋतु विशेष ट्रेन (समर स्पेशल ट्रेन) चलाने जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार समर स्पेशल ट्रेन से करीब 5 लाख यात्रियों का सफर आसान होगा। समर स्पेशल ट्रेन की टिकट बुकिंग 30 मार्च यानी आज सुबह 8 बजे से शुरू है।

एलटीटी-बनारस के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन - 3 अप्रैल से 26 जून के बीच

ट्रेन संख्या 01053 - लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बुधवार को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी।

बनारस – एलटीटी साप्ताहिक विशेष ट्रेन - 4 अप्रैल से 27 जून 2024 तक

ट्रेन संख्या 01054 - प्रत्येक गुरुवार को 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी

एलटीटी से दानापुर द्वि-साप्ताहिक वि.ट्रेन -1 अप्रैल से 29 जून के बीच, सोमवार और शनिवार

ट्रेन संख्या 01409 - लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी

दानापुर से एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन - 2 अप्रैल से 30 जून तक, मंगलवार और रविवार

ट्रेन संख्या 01410 - दानापुर से 18.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी

एलटीटी-समस्तीपुर के बीच साप्ताहिक वि.ट्रेन 4 अप्रैल 2024 से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार

ट्रेन संख्या 01043 - लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी

समस्तीपुर से एलटीटी साप्ताहिक वि.ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून प्रत्येक शुक्रवार

ट्रेन संख्या 01044 - समस्तीपुर से 23.20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी

एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक वि.ट्रेन, 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार

ट्रेन संख्या 01045 वातानुकूलित साप्ताहिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे से रवाना होगी और अगले दिन 11.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी

प्रयागराज-एलटीटी सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक वि.ट्रेन, 10 अप्रैल से 3 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार

ट्रेन संख्या 01046 - प्रयागराज से 18.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी

एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक वि.ट्रेन, 5 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार

ट्रेन संख्या 01123 - लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी

गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक वि.ट्रेन, 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार

ट्रेन संख्या 01124 - गोरखपुर से 21.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी

Created On :   29 March 2024 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story