मध्य प्रदेश: भाजपा ने कुशवाहा समाज को सम्मानित और आगे बढ़ाने का काम किया है - गोविंद सिंह राजपूत
- जिसने समाज को सम्मान दिया है, हमें उसका साथ देना है : नारायण सिंह कुशवाहा
- सुरखी विधानसभा के कुशवाहा समाज का सम्मान समारोह होटल रॉयल पैलेस में आयोजित हुआ
डिजिटल डेस्क,भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सम्मेलनों के जरिए समाजजनों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को होटल रॉयल पैलेस किला कोठी में कुशवाहा समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उपस्थित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आशीर्वाद दिया। मंत्री राजपूत ने समाज के वरिष्ठजनों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज के मान-सम्मान में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। कुशवाहा समाज बोर्ड का गठन और लवकुश भगवान जी के मंदिर के लिए 10 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरे एक अनुरोध पर आप सबके लिए स्वीकृत कर दी। इस फैसले से कुशवाहा समाज का प्रदेश में सम्मान बढ़ गया है। वहीं समाज के बंधुओं का बोर्ड गठित होने से समाज के विकास के द्वार भी खुल गए हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जब मैंने देखा कि क्षेत्र की माताओं और बहनों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। उनकी इस पीड़ा को देखते हुए मैंने संकल्प लिया कि अब माताओं-बहनों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब टोटी के माध्यम से घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचा जाएगा। सुरखी के बहुत से क्षेत्र में योजना के तहत शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंच रहा है।
कुशवाहा समाज बोर्ड के चैयनमेन नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि जो हमारा साथ देता है, हम उसका साथ देते हैं। मैं मंत्री बना हूं तो गोविंद सिंह राजपूत के कारण बना हूं। भारतीय जनता पार्टी ने समाज को हमेशा सम्मानित किया है, आगे बढ़ाने का काम किया है तो हमे भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का साथ देकर प्रचंड बहुमत के साथ उन्हें विधानसभा चुनाव में विजयी बना है। कुशवाहा ने कहा कि चुनाव का समय है, कुछ डमरू वाले मदारी आएंगे तो आपको नाच-गाना और भगवान लवकुश की कहानी सुनाकर बहकाने का काम करेंगे, लेकिन आपको बहकना नहीं है। समाज को विकास करने वाली पार्टी का साथ देते हुए कमल के फूल का बटन दबाना है।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि कुशवाहा समाज की अंतरात्मा पवित्र है। इसलिए जिस गांव में कुशवाहा समाज रहती है, उनका अलग ही सम्मान रहता है। ऐसे निर्मल मन वाली समाज को मैं प्रणाम करता हूं। हीरा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल सेवा करना जानती है। उन्होंने श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर गांवों का उत्थान हुआ है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान वाजयेपी जी का है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से गांव-गांव को जोड़ दिया और गांवों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के द्वार खोल दिए। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को संबल देने का काम किया। भाजपा ने किसानों को जो ताकत दी वो अन्य राजनीतिक दल नहीं दे पाए। कई सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस ने किसानों को 100 रुपए तक नहीं बांटे और आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल रखा है। लाड़ली बहना योजना को शुरू करके सरकार ने बहनों की भी चिंता करते हुए सशक्त बनाया है।
जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा ने कहा कि सुरखी की जनता बेहद अच्छी है, वो सभी के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है। क्षेत्र के विधायक गोविंद भैया से भी काफी स्नेह करती है। उन्होंने समाज से आव्हान किया कि इस बार चुनाव भारी बहुमत के साथ गोविंद भैया को जिताना है। उन्होंने समाजजनों को हाथ उठाकर संकल्प भी दिलाया। रानी कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आने वाले है आप सभी लोगों को किसी के बहकावे में नहीं आना है। पूरी समाज को गोविंद भैया का सहयोग करना है।
भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल ने कहा कि गोविंद भैया का सुरखी की जनता से पुराना नाता है। वे और उनका पूरा परिवार सुरखी की जनता के साथ सुख-दुख में खड़ा रहता है। मैंने खुद देखा है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति गोविंद भैया से मदद मांगने आता है तो वे तुरंत फोन लगाकर उसकी मदद और समस्या को हल करने में जुट जाते हैं। अब आपकी जिम्मेदारी है कि सभी समाजों को सम्मान करने वाले गोविंद भैया को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कुशवाहा समाज बोर्ड का गठन करके समाज को सम्मानित करने का काम किया है।
पूर्व विधायक मदन सिंह कुशवाहा ने कहा कि पांच वर्ष में एक बार मौका आता है। एक दिन सारे कामों को छोड़कर वोट डालने के लिए जरूर जाए और जैसा सुरखी का नाम है वैसा ही सुरखी विधानसभा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर विधानसभा का नाम प्रदेश स्तर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद पटेल, अर्जुन पटेल, उषा पटेल, संतोष पटेल आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान कुशवाहा समाज के पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठजन समेत अन्य उपस्थित थे।
Created On :   24 Aug 2023 10:11 AM IST