दिल्ली के स्ट्रीट फूड का मजा अब लखनऊ में, 14 से 25 जून तक लीजिए लजीज व्यंजन का मजा

दिल्ली के स्ट्रीट फूड का मजा अब लखनऊ में, 14 से 25 जून तक लीजिए लजीज व्यंजन का मजा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बन जाइए हिस्सा एक लजीज जायकेदार दावत का जिसका आयोजन लखनऊ के नोवेटल होटल में किया जा रहा है, जहां चांदनी चौक के स्ट्रीट फूड का स्रोत तैयार किया गया है । दिल्ली का स्ट्रीट फूड एवं दिल्ली के बाजार का आयोजन इस अनोखे फेस्टिवल में किया जा रहा है । जिसमें हमें आपका इंतजार रहेगा एक आकर्षक डायनिंग एक्सपीरियंस- दिल्ली सिक्स फूड फेस्टिवल जिसकी थीम चांदनी चौक की गलियां है । इसका आयोजन नोवेटल होटल में किया जा रहा है।

14 से 25 जून तक चलने वाले इस फेस्टिवल में दिल्ली के पुराने जायकों का मजा मिलने वाला है 12 दिनों तक चलने वाले इस फूड फेस्टिवल में ढेरों स्ट्रीट, फूड पुरानी दिल्ली की फूडीज फेवरेट गली से 'खानसामा' भी मिलेंगे । यहां की कलरफुल थीम का नाम है बाजार-ए- पुरानी जहां चांदनी चौक के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्रोत है । जो हमेशा से खाने के शौकीन लोगों को आनंदित करता रहा है। आकर्षक स्टॉल व दुकानों से सुसज्जित यह बाजार जहां मिलेगी चांदनी चौक की परांठा वाली गली से डीप फ्राइड ब्रेड ,ढेरों कबाब ,कुल्फी के काउंटर जिसके लिए आप हमें धन्यवाद करेंगे। इस आकर्षक मेन्यू में 100 से ज्यादा डिशेज को शामिल किया गया है।

जैसे दही भल्ला, गोलगप्पे ,आलू चाट, फ्रूट कुलिया चाट मटर कुल्चा, छोले भटूरे और ढेरों स्वादिष्ट लजीज व्यंजन जैसे मटन निहारी ,चिकन, चंगेजी ,कोफ्ता-ए- शाम सवेरा, दाल दिलरुबा के साथ रुमाली रोटी, रोगनी नान, दूध वाली रोटी ,ड्राई फूड शीरमल, जिन्हें खाकर आप कहेंगे कि एक बार और डेजर्ट सेक्शन में शामिल है । दिल्ली के लजीज जायके जैसे दौलत की चाट, पलंगतोड़ बर्फी, हब्शी हलवा, रबड़ी फालूदा, सुनहरी पैता हलवा, फिरनी यह तो कुछ ही नाम है इसके अलावा भी शामिल हैं ढेरों स्वीट

अनुभवी शेफ सज्जन इस फेस्टिवल को हैंडल कर रहे हैं । जिनके पास ओल्ड दिल्ली का 25 साल का लंबा एक्सपीरियंस है। जिनकी मदद से आप दिल्ली की महक दिल्ली के लजीज व्यंजन तथा चांदनी चौक के कल्चर को समझ पाएंगे।

शामिल हो जाइए इस खुशनुमा स्ट्रीट फूड सेलिब्रेशन में जोकि ओल्ड सिटी से संबंधित है और हमारी तरफ से इसमें बहुत ही हाइजीनिक सेटअप को ऐड किया मजा लीजिए चांदनी चौक की रिच लीगेसी का वह भी नवाबों के शहर में । साझा कीजिए अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ और बताइए इससे अच्छा फूड फेस्ट भला और कौन सा हो सकता है।

Created On :   16 Jun 2023 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story