छत्तीसगढ़: स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रंगोली बनाकर ली अनिवार्य मतदान की शपथ
- स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लोकसभा निर्वाचन में षत-प्रतिषत मतदान करने की शपथ ली गई।
- पशु सखी सहित ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रैली निकालकर अनिवार्य मतदान का संदेश दिया गया
- कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क,कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स के द्वारा विगत दिवस स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत साइकल रैली, दिव्यांग रैली, मेहंदी, रंगोली एवं शपथ कार्यक्रम, मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत बतारी में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर अनिवार्य मतदान की षपथ ली गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, ग्राम बिझरी, रामपुर, चंद्रौटी, पोड़ीकला, केसला, बिंझरा, नवागांवकला, कोरबी, परला, पताढ़ी में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर षत-प्रतिषत मतदान की षपथ ली गई।
इसके साथ ही ग्रामीण महिला-पुरूषों के द्वारा गांवो में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोकसभा निर्वाचन षत-प्रतिषत मतदान करने का संदेष दिया गया। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत महोरा में स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लोकसभा निर्वाचन में षत-प्रतिषत मतदान करने की शपथ ली गई।
इसके साथ ही गांव में कृषि सखी, पशु सखी सहित ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रैली निकालकर अनिवार्य मतदान का संदेश दिया गया। जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत मोहनपुर में ग्रामीणों के द्वारा ‘सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से ‘स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान, सबको शिक्षा और मतदान’ आदि नारों का दीवार लेखन करके षत-प्रतिषत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया गया।
Created On :   29 April 2024 7:27 PM IST