बावली की सीढिय़ों में निकली जलधार, उमड़े ग्रामीण

बावली की सीढिय़ों में निकली जलधार, उमड़े ग्रामीण

डिजिटल डेस्क, कटनी। इस समय हर कहीं लोग जल संकट का सामना कर रहे हैं। जब से ट्यूबवेल के खनन होने लगे हैं तब से कुआं, बावली का जल स्तर भी गिरने लगा है। ऐसी परिस्थितियों के बीच भी यदि कहीं अचानक पानी की धार फूट पड़े तो लोग इसे चमत्कार ही मानते हैं। ऐसी ही कुछ घटना मंगलवार को ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम दशरमन में सामने आई। जहां पुरानी बावली की सीढिय़ों में पानी की धार बहने लगी और तीन माह से सूखी पड़ी बावली में करीब एक फुट तक पानी भर गया।

स्थानीय लोग इस महावीर बजरंगबली का चमत्कार मान रहे हैं। बावली के समीप ही हनुमान जी का पुराना मंदिर है। मंदिर के पुजारी पं.ज्वाला प्रसाद बडग़ैंया के अनुसार समीप ही लगा हैंडपम्प बंद पड़ा है। पाइप लाइन का काम होने से यहां लगे नल में भी पानी नहीं आ रहा है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट को लेकर वह कई बार हनुमान जी से भी प्रार्थना कर चुके थे। सुबह बजरंगबली का पूजन करने के बाद जैसे ही वह बावली की ओर आए तो यहां सीढिय़ों में जलधार निकलती देख कर आश्चर्य भी हुआ। मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भी जलधार देखकर अचंभित हुए और कुछ ही देर में इसकी जानकारी पूरे गांव में पहुंच गई। जलधार देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे और इसे हनुमान जी की कृपा मान रहे हैं।

Created On :   24 May 2023 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story