ट्रांसपोर्ट नगर: नतमस्तक जिम्मेदार शिफ्टिंग नहीं करने वाले व्यापारियों को अभयदान देने की तैयारी

ट्रांसपोर्ट नगर: नतमस्तक जिम्मेदार शिफ्टिंग नहीं करने वाले व्यापारियों को अभयदान देने की तैयारी

ट्रांसपोर्ट नगर में 115 आवंटित प्लाटो में शिफ्टिंग नहीं करने वाले 50 व्यापारियों को अभयदान देने की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ है। दस दिन पहले ननि में बैठक हुई थी। जिसमें सभी लोगों ने यह बात उठाई थी कि जो व्यापारी पुरैनी स्थित इस नगर में शिफ्ट नहीं हो सके हैं। आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाए। इसके बावजूद अभी तक इस तरफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है। शहर में इस बात की सुगबुगाहट है कि ऐसे व्यापारियों को नगर निगम फिर से प्रशासन और उच्चाधिकारियों का नाम लेकर अभयदान देने में लगा है।

बोर्ड से गायब है नाम

जिस समय इस नगर की स्थापना हुई थी। उस समय यहां पर एक सूचना बोर्ड भी लगाया गया था। जिसमें बताया जाता है कि ट्रांसपोर्ट नगर की एकनजर में पूरी जानकारी थी। साथ ही आवंटित प्लाट नंबर के सामने कारोबारियों का उल्लेख किया गया था। धीरे-धीरे बोर्ड बदहाल होते चला गया और व्यापारियों के नाम भी इससे मिटते रहे। जिसका परिणाम है कि बोर्ड तो लगा है, लेकिन नाम और जानकारी पढऩे के लिए किसी विशेषज्ञ की जरुरत है।

अभी भी नहीं सुविधा

जो व्यापारी यहां पर शिफ्ट हो चुके हैं। शुरुआती दौर से ही बिजली और पानी की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक ये दोनों व्यवस्थाएं यहां नहीं हो सकी हैं। अनदेखी का आलम यह है कि बिजली पोल तो लगे हैं, लेकिन बिजली तार गायब है। इतना ही नहीं, जिस प्लाट में काम चल रहा है। वहां पर व्यापारी बल्लियों के सहारे बिजली लेकर गए हैं।

Created On :   23 May 2023 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story