- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- नगर निगम में गड़बडिय़ों पर अफसरों की...
नगर निगम में गड़बडिय़ों पर अफसरों की पर्देदारी का खेल
डिजिटल डेस्क, कटनी. नगर निगम में होने वाली गड़बडिय़ों पर पर्दा डालने में कतिपय अधिकारी इतने माहिर हैं कि वे पैनाल्टी देने तैयार हो जाते हैं पर जानकारी देने नहीं। जब भी कहीं गड़बड़ी की चर्चाएं सामने आती हैं तो जिम्मेदारों का एक ही जवाब होता है, फाइल नहीं मिल रही है। ऐसा ही मामला कटनी एमएसडब्ल्यू प्रा.लि. का है। जिसमें आरटीआई आवेदक को 40 माह बाद भी जानकारी नहीं दी गई। इतना ही नहीं राज्य सूचना आयोग के निर्देशों को भी हवा में उड़ा दिया गया। अब आयोग ने सहायक लोक सूचना अधिकारी आदेश जैन को 25 हजार रुपये की पैनाल्टी का नोटिस जारी कर अगली पेशी 9 जून 2023 को तलब किया है।
यह है मामला, तीन साल से टालमटोल जारी
जानकारी के अनुसार आवेदक ने आरटीआई के तहत 19/12/2019 को आवेदन प्रस्तुत कर कटनी एमएसडब्ल्यू प्रा.लि.कटनी द्वारा अप्रैल 2019 से जुलाई 2019 तक में प्रस्तुत टिपिंग फीस भुगतान से संबंधित दस्तावेज, नोटसीट सहित की जानकारी मांगी थी। प्रथम अपीलीय अधिकारी के आदेश के बाद भी जानकारी नहीं देने पर राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील प्रस्तुत की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त डॉ.अरुण कुमार पांडेय ने चाही गई जानकारी अपीलार्थी को निशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही आदेश जैन सहायक लोक सूचना अधिकारी कटनी एमएसडब्ल्यू प्रा.लि. को 25 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित करने या अनुशासानात्मक कार्यवाही की अनुशंसा के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। आयोग ने सहायक लोक सूचना अधिकारी को नियत तिथि में व्यक्तिगत रुप से आयोग के कोर्ट रूम में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने आदेशित किया है।
Created On :   18 May 2023 4:10 PM IST