एक टेंट के नीचे एसपी ने सुनी पीडि़तों की समस्याएं

एक टेंट के नीचे एसपी ने सुनी पीडि़तों की समस्याएं

एसपी कार्यालय में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई का नजारा बदला दिखा। एक टैंट के नीचे जिलेभर के थाना प्रभारी मौजूद रहे। जिन्होंने अपने क्षेत्र के फरियादियों की समस्याओं को सुना और निराकरण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत यह कैंप लगाया गया। इस कैंप में आवेदक के संतुष्ट न होने पर एसपी अभिजीत रंजन माइक से आवाज लगाकर उसे अपने पास बुलाते और अपने स्तर से समस्या का निराकरण करते नजर आए।

38 आवेदकों की समस्या का समाधान

एसपी कार्यालय में लगाए गए कैंप में 45 शिकायतकर्ता आवेदन लेकर पहुंचे। वहीं सीएम हेल्पलाइन के 55 आवेदक भी उपस्थित रहे। इसमें सीएम हेल्प लाइन के 38 आवेदकों की समस्या का समाधान एसपी अभिजीत रंजन से स्वयं किया। एसपी के पास पहुंचे एक मामले में हादसे में मृत एक युवक राज कुमार की मां बिसरती बाई और पत्नी बच्चे पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुठला थाने द्वारा उनकी शिकायत का समाधान नहीं किया जा रहा है। इस पर एसपी ने कुठला थाना प्रभारी को बीमा कंपनी व वाहन मालिक के साथ बैठक करवाकर मामले के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इसी तरह एसपी के पास धूरी सरपंच हेमलता की शिकायत आई कि उनके गांव में शासकीय चरोखर भूमि में दूसरे गांव के लोग अवैध कब्जा कर खेती कर रहे हैं। कार्रवाई करने पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा सरपंच को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्हें समाधान के लिए आवश्यक बातें बताईं और संबंधितों को निर्देश दिए।

Created On :   17 May 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story