कटनी के आरटीओ आफिस में वसूल, बनती है लिस्ट रिटायर बाबू का वीडियो वायरल होने से मचा हडक़म्प

कटनी के आरटीओ आफिस में वसूल, बनती है लिस्ट रिटायर बाबू का वीडियो वायरल होने से मचा हडक़म्प

डिजिटल डेस्क, कटनी। भोपाल के परिवहन आफिस में अवैध वसूली का चिट्ठा खुलने के बाद भी आरटीओ आफिसों में होने वाली वसूली पर लगाम नहीं लग सकी। कटनी के आरटीओ आफिस में रिटायर बाबू द्वारा वसूली करने एवं उसकी लिस्ट बनाने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल होने से हडक़म्प मच गया। हालांकि परिवहन अधिकारी ने ऐसी कोई जानकारी होने से साफ इंकार किया। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुछ समय पहले ही परिवहन कार्यालय में एजेंटों के माध्यम से वसूली पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्यालय अधीक्षक को 98 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। शासन ने आनन-फानन में भोपाल के आरटीओ एवं एआरटीओ हटाकर अपनी छवि सुधारने का प्रयास किया।

सीट में बैठकर बना रहे सूची-

वीडिया में टी शर्ट्र पेंट पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति सीट पर बैठा नजर रहा है। जो एक जिसके हाथ में एक पर्ची है और उसमें कुछ नाम सीरियल से लिखे हैं। उसके आसपास अन्य लोग खड़े हैं। उसी बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वह परिवहन विभाग कटनी से रिटायर हो चुका है और जबलपुर से अप-डाउन करता है। उसी दौरान एक व्यक्ति को किसी से यह कहते सुना जा रहा-इसमें 38 हजार रुपये खर्च आएगा। जैसे ही बुजुर्ग व्यक्ति को रिकार्डिंग करने का संदेह होता है व पर्ची को मोडक़र टीशर्ट की जेब रखता दिखता है। इस वीडियो से आरटीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

इनका कहना है-

परिहवन आफिस के वीडियो की मुझे कोई जानकारी नहीं है।

रमा दुबे आरटीओ कटनी

Created On :   1 July 2023 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story