कॉलेज पहुंचे जांच टीम के सदस्य, 150 छात्राओं के लिए लिखित बयान

कॉलेज पहुंचे जांच टीम के सदस्य, 150 छात्राओं के लिए लिखित बयान

डिजिटल डेस्क, कटनी/बरही. शासकीय कॉलेज बरही में छात्राओं से बैड टच के मामले में मंगलवार को जांच टीम पहुंची। कॉलेज के अंदर 6 घंटे तक जांच टीम के सदस्य यहां मौजूद रहे। जांच रिपोर्ट ने आंशिक रुप से शिकायत को सही पाया है और प्राचार्य डॉ वर्मा को पद से हटाने और उनके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की। जांच समिति की अनुंशसा पर कलेक्टर ने प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाने उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक जबलपुर को पत्र लिखा। सदस्यों ने यहां पर एक-एक छात्राओं से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। इसके साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज का डॉटा भी पेन ड्राइव में लिए। इस दौरान कॉलेज में काफी गहमा-गहमी दिखाई दी। टीम ने जांच के दौरान पूरी तरह से गोपनीयता बरती। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के वर्मा और अन्य प्राध्यापकों के साथ स्टाफ को इससे अलग रखा गया। जिससे की छात्राएं बेहिचक रुप से अपनी बातें रख सकें। 11 बजे से साढ़े पांच बजे के बीच में गल्र्स कॉमन रुम में भी सदस्य पहुंचे, जहां पर सीसीटीवी लगाने की बात छात्राओं ने कही थी। मंगलवार को क्षेत्र में कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर एनएसयूआई इकाई कॉलेज के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

एफआईआर की एनएसयूआई ने की मांग

इस दौरान कलेक्टर के नाम एनएसूयआई इकाई कॉलेज ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप लगाया है कि विधायक के समक्ष शिकायत आने पर ही ऐसे प्राचार्य पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई। छात्र संगठन ने कहा कि यदि शीघ्र ही प्राचार्य के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं होती तो आगामी समय में वे इसी तरह से धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

अलग-अलग कमरों में लिए बयान

जांच टीम का नेतृत्व तिलक कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. चित्रा प्रभात कर रही थी। टीम में महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, महिला सशक्तीकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेती, प्राचार्य उमावि माधवनगर विभा श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त अधिकारी एके तिवारी रहे। छात्राओं से अलग-अलग कमरों में जांच टीम के सदस्य बयान लिए। इस दौरान और अन्य तरह की बातें निकलकर सामने आईं। हालांकि इस संबंध में जांच अधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी बाद में ही दी जा सकती है।

कॉलेज के छात्राओं से मिली कांग्रेस नेत्री

छात्राओं से बैड टच को लेकर बरही में कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया। इसके बाद सभी कांग्रेसी कॉलेज के गेट में पहुंचे। यहां पर जब कुछ छात्राओं को जानकारी लगी कि कुछ लोग गेट में आए हैं। उस समय एक-दो छात्राएं कॉलेज के अंदर से निकलते हुई गेट के मुख्य द्वार तक कांग्रेसियों के पास पहुंच गई। सुरक्षा के लिए यहां पर पुलिस बल भी रहा। गेट में ही इन छात्राओं का आरोप रहा कि बयान बदलने के लिए अब कुछ प्राध्यापक उनके ऊपर दबाव बना रहे हैं। इसके बार महिला कांग्रेस नेत्री कॉलेज के अंदर पहुंची और छात्राओं से मिलीं।

Created On :   17 May 2023 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story