- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- चार आरोपी गिरफ्तार, एनकेजे थाना...
चार आरोपी गिरफ्तार, एनकेजे थाना क्षेत्र का मामला
डिजिटल डेस्क, कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के पहरिया में फार्म हाउस के पास क्रिकेट सट्टा पर दांव लग रहे थे। वहीं यह भी चर्चा है कि फार्म हाउस के भीतर ेकई दिनों से क्रिकेट सट्टा चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपी पकड़े गए। वहां से सट्टे से संबंधित रिकार्ड, मोबाइल, मोटर साइकिल, केल्युलेटर सट्टा का हिसाब किताब लिखा हुआ रजिस्टर सहित नगदी आदि जब्त की है। पकड़े गए युवक लखनऊ और मुंबई इंडियन के बीच क्रिकेट मैच में दांव लगा रहे थे। क्रिकेट सट्टा पर आधा दर्जन कार्यवाही हो चुकी हैं पर सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। कार्रवाई में एसआई दिनेश करोसिया, एएसआई दिनेश सिंह, सहपात परतेती, शशिकांत करोसिया, आरिफ हुसैन, गणेश दत्त मिश्रा, चंद्रेश सिंह, सुजीत रजक की भूमिका रही।
4.80 लाख का सामान व नगदी जब्त
सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम पहरिया गांव में राणा हाउस के पीछे पहुंची। जहां ये कार्रवाई की गई है। आरोपियों से पुलिस ने सात मोबाइल, एक चार्जर, एक केल्युलेटर, तीन मोटर साइकिल, सहित 9 हजार रुपये जब्त किया है। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 4 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
ये युवक पकड़े गए
एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जयप्रकाश वार्ड संतनगर निवासी जय मूलचंदानी (28), बैलेट घाट निवासी असगर खलीलउद्दीन (29), पन्ना मोड़ निवासी चंदन नाकरा (37), शुभ सिटी निवासी भरत मूलचंदानी (32) है।
Created On :   18 May 2023 3:55 PM IST