जिला पंचायत सीईओ ने स्थानीय समाधान के दौरान कर्मचारियों को दिए निर्देश

जिला पंचायत सीईओ ने स्थानीय समाधान के दौरान कर्मचारियों को दिए निर्देश

स्थानीय समाधान के तहत प्रकरणों की समीक्षा जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने की। इस दौरान रैंडमली तौर पर 150 शिकायतों का चयन किया गया और सभी प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिसमें 38 शिकायतें संतुष्टि से बंद की गईं थी। वहीं 112 शिकायतें लंबित पाये जाने पर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम मटभोना का मामला आया। जहां निजी जमीन पर कब्जा की शिकायत थी। तहसीलदार ने अपना जवाब दर्ज नहीं कराया था। जिस पर सीईओ गेमावत ने नाराजगी व्यक्त की और दो टूक कहा कि 3 दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की जाए।

पुन: जांच कराया जाए

नगर परिषद बरही अंतर्गत ब्लाक बरही निवासी तुलसी बाई की लंबित शिकायत में तहसीलदार की उपस्थित में पुन: जांच कराये जाने के निर्देश सीएमओ बरही को दिये गये। राजस्व विभाग अंतर्गत तहसील विजयराघवगढ़ ग्राम पंचायत भैसवाही निवासी डूमा चौधरी की लंबित शिकायत में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त न होने पर आवेदक के बैंक स्टेटमेंट से मिलान कराकर शिकायत का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ़ को दिये गये।

टीम गठित कर जांच करें

द्वारिका की अवैध कब्जा की लंबित शिकायत में आरआई को टीम गठित कर शीघ्र जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिये गये। तहसील कटनी ग्राम छपरा निवासी लल्लू राम कुशवाहा की सीमांकन से संबंधित लंबित शिकायत में आनलाईन पूर्ण जवाब दर्ज नहीं किया गया है, पुन: तहसीलदार स्वंय जांच कर समस्त तथ्य एवं दस्तावेज का अवलोकन कर 3 दिवस में निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिये गये।

Created On :   17 May 2023 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story