बैड टच: प्रभारी प्राचार्य को हटाकर, जेडी कार्यालय में किया गया अटैच

बैड टच: प्रभारी प्राचार्य को हटाकर, जेडी कार्यालय में किया गया अटैच

डिजिटल डेस्क, कटनी. छात्राओं से बैड टच के मामले में शासकीय बरही कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा को यहां से हटाकर क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर में दो माह के लिए अटैच कर दिया गया है। उक्त मामले में 24 घंटे के अंदर ही एक्शन हुआ। यहां पर छात्राओं से बैड टच का मामला हाल ही में विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के सामने बरही रेस्ट हाउस में बैठक के दौरान आया था। यह मामला कलेक्टर के पास भी पहुंचा। जिसके बाद कलेक्टर ने जांच टीम का गठन किया था। मंगलवार को जांच टीम रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी। जिसमें बैड टच की शिकायत को सही पाया गया। जिसके बाद कलेक्टर ने जेडी जबलपुर को पत्र लिखते हुए इसकी सूचना आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल को भेजी थी।

वरिष्ठता को किया गया था दरकिनार

यहां पर राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ.आर.के वर्मा करीब 6 वर्षों से प्रभारी प्राचार्य पर कार्यरत रहे, जबकि वरिष्ठता की बात करें तो आर.एस. त्रिपाठी रहे। इसके बावजूद डॉ. वर्मा को ही कॉलेज की कमान सौंपी गई थी। वर्तमान समय में एच.एस. धुर्वे को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। इधर जांच टीम के सदस्य बुधवार को भी पेन ड्राइव में लिए सीसीटीव्ही फुटेज देखते रहे।

Created On :   18 May 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story