करतूत: पानी पिलाने के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ का प्रयास, आरोपी की जमकर हुई पिटाई

पानी पिलाने के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ का प्रयास, आरोपी की जमकर हुई पिटाई
  • छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश
  • आरोपी की पिटाई हुई

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. पानी पिलाने के बहाने एक नाबालिग को स्कूल से अपने घर ले जाकर उसके साथ दुराचार का प्रयास करने वाले नराधम की गांव के नागरिकों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया। जानकारी के अनुसार न्यू कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत घोरपड़ गांव के जिला परिषद स्कूल में अध्ययनरत कक्षा चौथी की छात्रा दोपहर का भोजन करने के बाद पानी पीने के लिए स्कूल के नल पर गई थी। स्कूल परिसर में बैठा एक युवक उसके पास आया और बोला, ‘तुम मेरे साथ मेरे घर चलो, मैं तुम्हें शुद्ध पानी पिलाऊंगा’ यह कहते हुए उसे अपने घर ले गया और घर का दरवाजा बंद कर दिया। छात्रा के शोर मचाते ही पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों को कुछ गलत होने का संदेह हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़ा और घर में घुसे तो देखा कि नराधम ने बच्ची को घर की छत पर कूड़े के ढेर में बैठा रखा था।

जैसे ही ग्रामीणों को स्थिति की जानकारी हुई उन्होंने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही न्यू कामठी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। आरोपी घोरपड़ निवासी सुहास उर्फ गोलू मेश्राम (28) को हिरासत में लिया गया। इस संदर्भ में पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। खबर लिखेने तक मामला दर्ज होना बाकी था।

Created On :   5 Nov 2023 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story