महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री 25 अगस्त को 11 लाख लखपति दीदियों को देंगे प्रमाणपत्र, जलगांव में सम्मान कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 25 अगस्त को 11 लाख लखपति दीदियों को देंगे प्रमाणपत्र, जलगांव में सम्मान कार्यक्रम
  • महाराष्ट्र के जलगांव में होगा सम्मान कार्यक्रम
  • 25 अगस्त को देश की लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को देश की लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे। इस दिन 11 लाख दीदियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। यह सम्मान कार्यक्रम महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित होगा। यह जानकारी यहां केन्द्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को जलगांव में आयोजित समारोह में लखपति दीदियों के साथ संवाद करेंगे।

इस दौरान 2500 करोड़ रूपये का रिवॉल्विंग फंड-सामुदायिक निवेश फंड भ जारी करेंगे। इसका लाभ 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 5,000 करोड़ रूपये का बैंक ऋण जारी करेंगे, जिससे 2,35,400 स्वयं सहायता समूहों के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि देश भर में 34 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की राजधानियों में लगभग 30,000 स्थानों के जिला मुख्यालयों, सीएलएफ वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

Created On :   22 Aug 2024 1:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story