सभा: चुनावी सभा में पीएम मोदी ने नकली शिवसेना-एनसीपी के ब्यान पर किया पलटवार

  • 4 जून के बाद दिल्ली आने का निमंत्रण दिया
  • अपने कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाया
  • हिना गावित के समर्थन में चुनावी रैली को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, नंदुरबार (जलगांव)। पीएम मोदी ने आदिवासी जिला नंदुरबार से लोकसभा उम्मीदवार हिना गावित के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर दो दिन पहले 'नकली' शब्द के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व एनसीपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को 4 जून के बाद दिल्ली आने का निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी ने कहा की वो दिल्ली आएं और देश के विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे। रैली के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के इस ब्यान से प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2-3 दिन पहले विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्हें 'नकली' शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर विपक्ष भी हमलावर हो गया था। लेकिन शुक्रवार 10 मई को महाराष्ट्र के जिला नंदुरबार में एक चुनावी सभा में इसका खंडन करते हुए विपक्षी कद्दावर नेताओं को 4 जून के बाद दिल्ली आने का निमंत्रण दिया है।

पीएम मोदी के इस ब्यान से देश की राजनीति में उठा-पटक शुरू हो गई है। नंदुरबार में बीजेपी उम्मीदवार हिना गावित के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नंदुरबार के लिए पटबंधारे विभाग को 800 करोड़ रुपए सर्वाधिक राशि बीजेपी सरकार में जारी किए है। उन्होंने कहा कि नंदुरबार एक आदिवासी बाहुल्य जिला है यहाँ पर वर्तमान सरकार ने लोगों के लिए काफी योजनाएं लेकर जिले का विकास किया है। चाहे वो सड़क हो या बिजली व पानी की समस्या से यहाँ के लोगों को सुविधा देने का काम किया है। लोकसभा उम्मीदवार हिना गावित ने कहा कि नंदुरबार की धरती पर बीजेपी सरकार ने काफी कार्यों में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। गावित ने चुनावी रैली के माध्यम से अभिवादन कर कहा कि यहाँ की जनता ने अबकी बार अपने प्रत्याशी को जिताकर लोकसभा में भेजने का पूरा-पूरा मन बना लिया है। गावित ने कहा कि मौजूदा सरकार ने महिलाओं के लिए उज्वला योजना लेकर उन्हें चूल्हे से निजात दिलाई है। वहीं,अमृत योजना का भी उन्हें भरपूर फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने अपनी तिजोरी खोल दी है। गावित ने कहा कि अबकी बार यहाँ की जनता उन्हें जिताकर लोकसभा में भेजे आने वाले समय में विकास की गंगा बहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नंदुरबार लोकसभा चुनाव हेतु आयोजित प्रचारसभा में हमारे मविआ के वरिष्ठ नेता शरद पवार एवं उध्दव ठाकरे को लेकर जो कुछ भी कहा है,वह हमारे नेतागण देख लेंगे। लेकिन हमारी मेहनत और लोगों की प्रतिक्रिया महाविकास आघाड़ी उम्मीदवार को विजयश्री दिलाने की है,हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अपना शत प्रतिशत योगदान इस हेतु दे रहे हैं। इसके परिणाम भी आपको सिर्फ नंदुरबार ही नहीं बल्कि संपूर्ण राज्य में निश्चित रूप से मविआ उम्मीदवारों की सफलता के रूप में नजर आएंगे।- अरुणभाऊ चौधरी, जिलाप्रमुख शिवसेना उध्दव ठाकरे गुट , नंदुरबार!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह आत्ममुग्ध हो चुके हैं। हमारे नेता शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने आप में एक गंभीर और जनता के नेता हैं। मोदीजी की बात संपूर्ण देश में किसी के भी गले नहीं उतर रही है, इसलिए वो अब बेमतलब की बात कहने लगे हैं। सिर्फ नंदुरबार लोकसभा सीट ही नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र और देश में एनडीए सरकार के विरोध में जबर्दस्त माहौल बन गया है। आनेवाले 4 जून को देश के जागरूक मतदाता अपने मतपत्रों के माध्यम से यह बात सामने ला देंगे। जल्दी ही एनडीए सिर्फ 230 सीटों के आसपास सिमटकर रह जायेंगी और इंडिया एवं महाविकास आघाड़ी गठबंधन की सरकारें बनेंगी। जहां तक नंदुरबार लोकसभा सीट का सवाल है, गत वर्षों में विजयकुमार गावित एवं डॉ.हिना गावित के परिवार के इर्द-गिर्द सत्ता सिमटकर रह गई थी। इनमें अहंकार आ गया है, हमारे आदिवासियों की समस्याओं को लेकर यह लोग गंभीर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को इनके साथ ही महाराष्ट्र के जो भी बहुत से कांग्रेसी नेता एनडीए में शामिल हुए हैं उनका वंशवाद और परिवारवाद क्यों नहीं दिखाई देता? उनके द्वारा सिर्फ कांग्रेस के गांधी परिवार एवं अन्य विरोधियों को ही क्यों वंशवादी बताया जाता है?अब आम जनता यह खेल समझ चुकी है। नंदुरबार लोकसभा सीट के मविआ उम्मीदवार एड.गोवाल पाडवी युवा, उर्जावान एवं सच्चाई पर चलनेवाले राजनेता साबित होंगे ऐसा यहां के मतदाताओं को विश्वास लग रहा है।सौ प्रतिशत हम होंगे कामयाब इस चुनाव में,पूरा है विश्वास!- जिलाध्यक्ष राकांपा शरद पवार गुट, नंदुरबार

Created On :   10 May 2024 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story