Jabalpur News: छोटे ने बड़े भाई को मारी कार से टक्कर, मौत

छोटे ने बड़े भाई को मारी कार से टक्कर, मौत
अधारताल थाने में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

jabalpur News । अधारताल थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई को कार से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल को मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमवार की देर रात मर्ग कायम किया। पुलिस के अनुसार आरोपी व मृतक दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

घटना केे संबंध में उपनिरीक्षक रामकिशोर ने बताया कि अधारताल न्यू सुभाष नगर काॅलोनी निवासी स्वर्णिम खम्परिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की शाम उसके छोटे भाई स्वप्निल खम्परिया ने कार से अपने बड़े भाई स्वामिन को टक्कर मार दी थी। कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल स्वामिन को इलाज के लिए दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल रेफर किया गया था। मेडिकल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है।

दोनों भाई मानसिक रोगी

पुलिस के अनुसार स्वर्णिम ने पुलिस के बताया कि टक्कर मारने वाला स्वप्निल और हादसे में मृत भाई स्वामिन मानसिक रोगी हैं और दोनों का लंबे समय से इलाज जारी है। उनका इलाज डॉ. स्वप्निल अग्रवाल व सारंग पंडित के यहां चल रहा है।

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई

इस संबंध में टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि कार चालक व हादसे में मृत दोनों सगे भाई हैं। दोनों मानसिक रोगी बताए जा रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   1 April 2025 4:56 PM

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story