- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भँवरताल टैंक में देर रात तक चलता...
जबलपुर: भँवरताल टैंक में देर रात तक चलता रहा काम, आज सुबह भी प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
भँवरताल टैंक में 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए हाईड्रोलिक वाल्व लगाने का काम होने के कारण सोमवार शाम शहर के 9 क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। इससे लोग पानी के लिए तरसते रहे। लोगों की परेशानी उस समय और बढ़ गई, जब नगर निगम ने पानी के टैंकर भी नहीं भेजे। वहीं दूसरी तरफ हाईड्रोलिक वाल्व लगाने का काम सोमवार देर रात तक चलता रहा। इससे मंगलवार सुबह भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
सोमवार शाम को शहर के हाथीताल, भँवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउन हॉल, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, पीएसएम कॉलेज, फूटाताल और नयागाँव क्षेत्र में पानी नहीं आया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई, जिनके घरों में बोरिंग नहीं है। लोगों का कहना है कि जलापूर्ति बंद होने की स्थिति में नगर निगम को प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई करनी चाहिए, लेकिन अधिकारियों ने टैंकर से पानी सप्लाई पर ध्यान नहीं दिया। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर रात तक हाईड्रोलिक वाल्व लगाने का काम पूरा होने की संभावना है। इससे मंगलवार सुबह जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है।
Created On :   12 Dec 2023 4:49 PM IST