Jabalpur News: बेलगाम कार का कोहराम, चपेट में आने से महिला की मौत, तीन घायल

बेलगाम कार का कोहराम, चपेट में आने से महिला की मौत, तीन घायल
गोराबाजार रोड पर आजाद चौक के समीप घटना से मची भगदड़, मौके से भाग निकला आरोपी चालक

Jabalpur News ।गोराबाजार तिराहे से आजाद चौक के बीच गुरुवार की सुबह बेलगाम कार के चालक ने कोहराम मचा दिया। तिराहे पर बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कार चालक वहाँ से भागा और भोंगाद्वार मार्ग पर आजाद चौक के पास एक सब्जी के ठेले वाले को टक्कर मारी। कार की टक्कर लगने से ठेला काफी दूर तक घिसटा और ठेले पर सब्जी ले रही वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ठेला वाले सहित 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर भाग गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने मौके से कार जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब कार क्रमांक एमपी 20 जेडएफ 4272 का चालक कार लेकर पेंटीनाका से गोराबाजार की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार कार जैसे ही गोराबाजार तिराहे पर पहुँची, चालक कार पर नियंत्रण खोे बैठा और उसने सामने से आ रहे भेड़ाघाट ओरछा निवासी रोशन लाल चौधरी व पूरन चौधरी की बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक ने कार को भोंगाद्वार की तरफ मोड़ दिया जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई। किसी तरह कार चालक वहाँ से आजाद चौक पहुँचा और सब्जी के ठेले को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सब्जी का ठेला काफी दूर तक घिसटता चला गया। इस दौरान सब्जी का ठेला लगाने वाला नया मोहल्ला निवासी शेख खलील गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सब्जी खरीद रही महिला दुर्गा बाई रजक उम्र 71 वर्ष निवासी गोराबाजार की मौत हो गई।

कार छोड़कर भागा चालक

घटना के बाद क्षेत्रीय लोेगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच कार चालक मौका पाकर वहाँ से भाग निकला। हादसे में कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायल बाइक सवारों व सब्जी ठेला वाले को इलाज के लिए रवाना किया। वहीं मर्ग कायम कर वृद्धा के शव को पीएम के लिए भेजा गया।

काफी देर तक मची रही अफरा-तफरी

गोराबाजार तिराहे पर बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने भोंगाद्वार की तरफ कार मोड़ दी। वहाँ पर भीड़ अधिक होने से कई लोग कार की चपेट में आने से बचे, वहीं सड़क पर लोग जान बचाकर भागते नजर आए। इस घटनाक्रम के चलते क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा।

Created On :   2 Jan 2025 10:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story