जबलपुर: पशु चिकित्सालय शनिवार को आधे दिन ही क्यों

पशु चिकित्सालय शनिवार को आधे दिन ही क्यों
शिकायतकर्ता ने कहा- कुछ दिनों पूरे समय खुले, पहले भी हुई थी शिकायत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पशु चिकित्सालयों में वर्षों से यह नियम था कि शनिवार को केवल आधे दिन ही चिकित्सालय खोले जा रहे थे। इसे लेकर पूर्व में शिकायत की गई थी। इसके बाद नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर चिकित्सालय को सोमवार से शनिवार तक लगातार खोला जाने लगा, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से शनिवार को दोपहर केवल 1 बजे तक का समय कर दिया गया, इससे पशुपालकों को परेशानी हो रही है।

उपरोक्त शिकायत सराफा वार्ड निवासी सुरेन्द्र भोजक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में की। इस मामले में उन्होंने कहा कि शनिवार को केवल दोपहर 1 बजे तक चिकित्सालय खुलने से पशुपालक परेशान हो रहे हैं। बेहतर होगा कि शनिवार को पूरे दिन और रविवार को दोपहर भोजन अवकाश तक चिकित्सालय खोले जाएँ। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने उचित कार्रवाई के लिए शिकायत को अग्रेषित किया है।

गलत तरीके से किया सस्पेंड

केंटोन्मेंट खालसा उच्चतर माध्यमिक शाला, सदर की शिक्षिका हर्षलता दास ने जनसुनवाई में शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनसे रुपयों की माँग की गई और न देने पर उन्हें नियम विरुद्ध तरीके से सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी को भी शिकायत की गई थी और उन्होंने भी निलम्बन को गलत बताया था, इसके बाद भी प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

कलेक्टर ने 78 आवेदन पत्रों की सुनवाई की

विधानसभा चुनावों के बाद फिर शुरू हुई जनसुनवाई में कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 78 आवेदन-पत्रों की सुनवाई की। उन्होंने प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया।

Created On :   13 Dec 2023 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story