जबलपुर: जहाँ से निकलना चाहा वहीं मिली वाहनों की लंबी कतार - फ्लाईओवर निर्माण के चलते बने जाम के हालात

जहाँ से निकलना चाहा वहीं मिली वाहनों की लंबी कतार - फ्लाईओवर निर्माण के चलते बने जाम के हालात
रानीताल चौक से गेट नंबर-4 और बल्देवबाग चौक से दमोह नाका तक

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर में जब-तब जाम लगने की समस्या अब भी गंभीर बनी हुई है। ऐसा ही कुछ सोमवार को भी हुआ जब रानीताल चौक से गेट नंबर-4 एवं बल्देवबाग चौराहा से दमोह नाका चौराहा तक दिनभर वाहनों की लम्बी कतार लगती रही। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार भी गायब रहे और इसी के चलते घंटों तक जाम में फँसे लोग परेशान होते रहे।

सड़क निर्माण के चलते बंद कर दी गई है रोड

जानकारों की मानें तो रानीताल चौक से गेट नंबर-4 की ओर जाने वाली एक सड़क को बंद कर वहाँ रोड निर्माण शुरू कर दिया गया था। इस दौरान दोपहर 12 बजे के बाद से ही इस मार्ग पर वाहनों के पहिए थमने लगे और आवागमन करने वाले लोग जब जाम में फँसने लगे, तब उन्होंने दूसरे रास्तों से भी निकलने का प्रयास किया लेकिन वहाँ पर भी जाम लगने लगा। इस बीच शाम लगभग 6:35 बजे तक ये समस्या बनी रही और लोग परेशान होकर नगर निगम एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदारों को फोन लगाकर अपनी समस्या बताते रहे।


फ्लाईओवर का पिलर बनाने दमोहनाका में कर दिया गड्ढा

इसी तरह दमोह नाका चौक पर भी फ्लाईओवर का पिलर बनाने के लिए संबंधित कंपनी द्वारा भारी-भरकम गड्ढा कर दिया गया। जिसके कारण चौराहे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और तब बल्देवबाग चौक, दीनदयाल चौराहा रोड एवं मिलौनीगंज की ओर से भी आने वाले दो-पहिया तथा चार-पहिया वाहन चालक भी आगे नहीं निकल सके। जिसके कारण यहाँ जाम के हालात निर्मित हो गए। इतना ही नहीं जाम से परेशान वाहन चालकों के बीच विवाद भी होते रहे।

सवारी ऑटो एवं बसों ने बढ़ाई समस्या

जानकारों की मानें तो दमोह नाका चौक के पास बड़ी संख्या में सवारी ऑटाे के अलावा आगा चौक स्थित बस स्टॉप से निकलने वाली मेट्रो तथा दीनदयाल चौक स्थित आईएसबीटी से आने वाली प्राइवेट बसें भी आसपास खड़ी हो गईं। इसके कारण जाम की समस्या और भी विकराल हो गई और दिनभर दो-पहिया व चार-पहिया वाहनों से निकलने वाले लोग जाम से जूझते रहे।

पूर्व सूचना नहीं देने का लगाया आरोप

इस बीच ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदारों का आरोप है कि फ्लाईओवर निर्माण करने वाली संबंधित कंपनी द्वारा कभी भी पिलर अथवा नाली बनाने के पूर्व सूचना नहीं दी जाती है। यही वजह है कि जब-तब जाम लगने का सिलसिला बना हुआ है। उनके अनुसार हर सप्ताह बाहरी इलाकों से श्रमिक एवं अन्य लोग वापस शहर आते हैं। इसी कारण हमेशा सोमवार को लम्बा-चौड़ा जाम लग जाता है।

नजर नहीं आया ट्रैफिक पुलिस का अमला

रानीताल से गेट नंबर-4 एवं बल्देवबाग चौक से दमोह नाका चौराहे तक दिनभर जाम लगने की समस्या बनी रही। इसके अलावा एक ओर पक्की नाली का भी निर्माण किया जाता रहा। इसी कारण जाम की समस्या बनी रही। लेकिन इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस का अमला कहीं पर भी नजर नहीं आया। इस दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार हेलमेट चैकिंग में ही व्यस्त रहे। बाद में शाम को जब ट्रैफिक पुलिस का अमला यहाँ पहुँचा तब कहीं जाकर दमोह नाका चौक पर लगे जाम को अलग करवाया गया।

शहर में जब भी कहीं जाम लगता है तो तत्काल हम अमले को पहुँचाते हैं। आज भी दमोह नाका चौक पर टीम तैनात थी। इसके अलावा जहाँ पर भी निर्माण कार्य चल रहा है तो वहाँ-वहाँ हमने पॉइंट भी बना दिए हैं ताकि वहाँ तैनात हमारे जवान जाम के हालात ही उत्पन्न न होने दें।

संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी,

ट्रैफिक पुलिस जबलपुर

Created On :   12 Dec 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story