- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जहाँ 3% नाम कटे या जुड़े उनकी की...
जबलपुर: जहाँ 3% नाम कटे या जुड़े उनकी की जाए मॉनिटरिंग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जिन भी मतदान केन्द्रों में 3 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के नाम काटे गए हैं या नए सिरे से जोड़े गए हैं उनकी मॉनिटरिंग की जाए और यह देखा जाए कि इतने मतदाता कैसे जुड़े और यदि नाम काटे गए तो यह कैसे हुआ। हर मतदान केन्द्र के मतदाताओं में से नि:शक्त और बुजुर्ग मतदाताओं की पहचान की जाए ताकि समय पड़ने पर उनकी मदद के लिए निर्वाचन आयोग को परेशानी न हो।
उपरोक्त निर्देश संभागायुक्त अभय वर्मा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित सभी विधानसभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह, जिला पंचायत की सीईओ व स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती जयति सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा कर पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदाता सूची को शुद्धतम करने, जेंडर रेश्यो, ईपी रेश्यो, जोड़े गए मतदाताओं के नाम डिलिशन, संशोधन आदि की विस्तृत जानकारी ली।
ईव्हीएम डेमोन्स्ट्रेशन का किया निरीक्षण
कमिश्नर सह रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने कलेक्ट्रेट में किए जा रहे ईव्हीएम मशीन के प्रदर्शन को देखा तथा आवश्यक जानकारी ली।
Created On :   22 Sept 2023 3:37 PM IST