- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जब नेत्रहीन कन्या विद्यालय का भवन...
जब नेत्रहीन कन्या विद्यालय का भवन बन गया तो दे क्यों नहीं रहे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
विकलांग सेवा धाम समिति द्वारा भँवरताल उद्यान के पास संचालित नेत्रहीन कन्या विद्यालय में इन दिनों पानी भर रहा है जिससे नेत्रहीन छात्राओं को परेशानी हाे रही है जबकि उनके लिए बनाया जा रहा नया भवन तैयार है लेकिन उसे प्रदान नहीं किया जा रहा है। बेहतर होगा कि छात्राओं के हित को देखते हुए भवन जल्द आवंटित किया जाए।
उपरोक्त माँग समिति के पदाधिकारियों के साथ ही कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुँचीं छात्राओं ने की। उनका कहना है कि हमें किस बात की सजा दी जा रही है। नया भवन पूरी तरह से विकलांग और नेत्रहीनों की सुविधाओं के अनुसार ही बनाया गया है जिसका निरीक्षण समय-समय पर खुद पूर्व कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा किया गया था। अपर कलेक्टर ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इंजीनियरिंग की छात्रा ने माँगी मदद
बीटेक कर रही एक छात्रा ने अपने और परिवार के लिए आर्थिक मदद माँगी है। उसका कहना है कि उसके पिता का एक्सीडेंट में हाथ टूट गया और उसके बाद से वे काम नहीं कर पा रहे हैं। उसके दो भाई-बहन और हैं, सभी आगे पढ़ना चाहते हैं। छात्रा ने कहा कि यदि उसने फीस जमा नहीं की तो पेपर देने नहीं मिलेगा। मामले पर तकनीकी शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
पटवारी दे रहा शिकायत बंद करने की धमकी
जनसुनवाई में पाटन रोड रैगवां निवासी भानू काछी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पैतृक सम्पत्ति पर खेती करता है। एक पटवारी ने उसी सम्पत्ति का बटांक कर दिया है और फाइल भी अपने पास रखी है। इस मामले में आवेदक ने नकल निकलवाने का आवेदन दिया था पर नकल नहीं दी गई तो उसने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करा दी। अब पटवारी शिकायत वापस लेने धमकी दे रहा है। अपर कलेक्टर ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आर्थिक सहायता की माँग
जनसुनवाई में आम नागरिकों से 185 आवेदन प्राप्त हुए। सुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, शेर सिंह मीणा व श्रीमती विमलेश सिंह ने नागरिकों से उनकी कठिनाइयाँ जानी तथा उनसे प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इन्द्रा नगर निवासी पप्पू शुकलवारा ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की माँग की जिस पर उन्हें बताया गया कि उनके इलाज के लिए 50 हजार रुपए स्वेच्छा अनुदान से स्वीकृत किए जा चुके हैं।
Created On :   26 July 2023 2:43 PM IST