जबलपुर: शाम को घर से बाहर निकले तो मिला जाम

शाम को घर से बाहर निकले तो मिला जाम
  • शास्त्री ब्रिज रोड स्थित ब्लूम चौक में थमते रहे वाहनों के पहिए, राहगीर हुए परेशान
  • तापमान अधिक होने के कारण दिन में लोग अधिकांश तौर पर घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं।
  • मौके पर पहुँची टीम द्वारा जाम की स्थिति को दूर कर दिया जाता है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गर्मी के तीखे तेवरों से बचने के लिए लोग दिन में जहाँ घरों में ही दुबके रहते हैं तो वहीं शाम ढलते ही वे सैर-सपाटा के लिए बाहर निकलने लगते हैं। लेकिन इसी बीच जब उन्हें लम्बे-चौड़े जाम से रू-ब-रू होना पड़ता है तो उनकी मुश्किलें खासी बढ़ जाती हैं।

ऐसा ही कुछ मंगलवार की शाम को भी हुआ जब शास्त्री ब्रिज स्थित ब्लूम चौक पर दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों में सवार लोग एकाएक आमने-सामने आ गए और काफी देर तक यहाँ जाम की स्थिति बनी रही।

छोटे-बड़े वाहनों की लग गई कतार- प्रत्यक्षदर्शियों रजनीश मिश्रा, हुकुमचंद अग्रवाल, रेश्मा खान, आकाश जैन और अमित खन्ना आदि ने बताया कि शास्त्री ब्रिज रोड पर शाम के समय काफी संख्या में लोग अपने-अपने वाहनों से आ गए।

इससे कुछ ही क्षणों में लम्बा जाम लग गया और किसी को भी आगे निकलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। वहीं इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि अभी तापमान अधिक होने के कारण दिन में लोग अधिकांश तौर पर घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं।

इसके अलावा शहर में शंकराचार्य चौक एवं शहीद स्मारक गोलबाजार में दो मेले भी लगे हुए हैं। जिनका आनंद लेने के लिए लोग सपरिवार वहाँ पहुँच रहे हैं। इसी कारण शाम 5:30 बजे के बाद जाम जैसे हालात बन रहे हैं लेकिन मौके पर पहुँची टीम द्वारा जाम की स्थिति को दूर कर दिया जाता है।

Created On :   29 May 2024 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story