जबलपुर: जबलपुर स्टेशन के नए स्वरूप के लिए हर बाधा मिलकर करेंगे दूर

जबलपुर स्टेशन के नए स्वरूप के लिए हर बाधा मिलकर करेंगे दूर
  • अधारताल में 12 प्लेटफाॅर्मों के निर्माण का प्रस्ताव है।
  • छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट के बीच बंद ट्रैक के समीप से अतिक्रमण हटाने पर भी चर्चा हुई
  • जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेलवे में किए जाने वाले विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाएगा।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल और जिला प्रशासन के बीच रेलवे द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य को लेकर कई बिंदुओं पर गुरुवार को चर्चा हुई।

डीआरएम कार्यालय मेें कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, डीआरएम विवेक शील व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्य स्टेशन के नए स्वरूप और अधारताल में मेगा स्टेशन बनाने जो भी बाधाएँ आएँगी उन्हें मिलकर दूर कर लिया जाएगा।

बैठक में मालगोदाम चौक का विकास करने, छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट के बीच बंद ट्रैक के समीप से अतिक्रमण हटाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अधारताल में स्टेशन का विस्तारीकरण व रेलवे यार्ड विकसित किया जाना है।

जिसके तहत अधारताल में 12 प्लेटफाॅर्मों के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए रेलवे को भूमि की आवश्यकता बताई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेलवे में किए जाने वाले विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाएगा।

इसमें जो भी समस्या आएगी इसे आपसी सामंजस्य से साथ पूरा किया जाएगा। बैठक में एडीआरएम आनंद कुमार, सीनियर डीसीएम विश्व रंजन, अपर कलेक्टर मिशा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Created On :   3 May 2024 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story