पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा: पहली उड़ान को दिया वॉटर सेल्यूट, 6 यात्री आए और 4 गए

पहली उड़ान को दिया वॉटर सेल्यूट, 6 यात्री आए और 4 गए
  • डुमना एयरपोर्ट पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, रीवा उड़ान को दिखाई हरी झंडी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहने वाले व्यक्ति को भी हवाई यात्रा कराएँगे।
  • सभी अतिथियों ने फ्लाइट को डुमना एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर रीवा रवाना किया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की पहली उड़ान गुरुवार को जैसे ही डुमना एयरपोर्ट पहुँची, इस उड़ान को वॉटर सेल्यूट दिया गया। विमान को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह भोपाल के राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर जबलपुर रवाना किया।

पहली उड़ान से भोपाल से छ: यात्री जबलपुर पहुँचे और यहाँ से चार यात्रियों ने रीवा का सफर तय किया। पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा के स्वागत में डुमना एयरपोर्ट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुए इस कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक सर्व अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदू, सन्तोष बरकड़े एवं नीरज सिंह, मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक नंदिनी मरावी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यटन वायुसेवा के टिकट काउंटर का भी शुभारंभ किया गया।

छोटे शहरों के विकास को मिलेगी गति-

कार्यक्रम के समापन पर लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह एवं सभी अतिथियों ने फ्लाइट को डुमना एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर रीवा रवाना किया। जबलपुर से अशोक पवार एवं भोपाल से सवार तीन यात्री इस उड़ान से रीवा रवाना हुए।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आवश्यकताओं को समझते हुए यह महत्वपूर्ण सौगात प्रदेशवासियों को दी है। नव निर्वाचित सांसद श्री दुबे ने उड़ान को बदलते भारत की और विकसित होते मध्य प्रदेश की उड़ान बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहने वाले व्यक्ति को भी हवाई यात्रा कराएँगे।

Created On :   14 Jun 2024 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story