- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऊपरी बसाहट में नहीं पहुंच रहा पानी,...
गोसलपुर: ऊपरी बसाहट में नहीं पहुंच रहा पानी, लोग परेशान
- जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, महीनों से पी रहे गंदा पानी
- अधिक गहराई होने के कारण वाटर लेवल रसातल पर चला गया है।
- जलस्रोत बहुत नीचे जाने से इस कॉलोनी के अनेक घरों के निजी बोर भी सूख चुके हैं।
डिजिटल डेस्क,गोसलपुर। सिहोरा विकासखंड की सबसे बड़ी कहीं जाने वाली ग्राम पंचायत गोसलपुर की आधी आबादी जहां एक ओर जलसंकट से जूझ रही है वहीं गोसलपुर के तहत बसी शंकर कॉलोनी जिसमें वार्ड नंबर 13, 14, 16 के रहवासी निवास करते हैं। इस कॉलोनी की बसाहट पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण यहां संचालित नल-जल योजना का पानी आधे क्षेत्र के नलों तक नहीं पहुंच पाता।
जिस कारण यहां के वांशिदे लंबे समय से पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से उक्त समस्या के निदान की गुहार लगाई गई परंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
बता दें कि शंकर कॉलोनी के ठीक पीछे खदान संचालित है जिसकी अधिक गहराई होने के कारण वाटर लेवल रसातल पर चला गया है। जलस्रोत बहुत नीचे जाने से इस कॉलोनी के अनेक घरों के निजी बोर भी सूख चुके हैं।
भले ही इस कॉलोनी के लिए पृथक से नल-जल योजना के तहत जलापूर्ति की जाती है उसमें भी पिछले महीने से इतना गंदा पानी आ रहा है। लोग मजबूरी में इसी कीचड़ से सने पानी को छानकर पी रहे हैं।
इसे लेकर शंकर कॉलोनी के निवासियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। यहां के लोगों का कहना है कि अनेक बार पीएचई विभाग के अधिकारियों से शंकर कॉलोनी के लिए पानी की समस्या के निपटान हेतु मांग की गई परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता।
कॉलोनी के निवासी मोहम्मद सद्दाम, जतिन उपाध्याय, ओंकार रजक, पुरुषोत्तम असाटी, रवि तिवारी, बलराम पटैल, दैबू राय, गणेश राय, बिहारी रजक, बब्लू महाराज का कहना है कि अगर इस कॉलोनी के ऊपरी हिस्से पर एक नया बोर खनन कर दिया जाए और एक संबपैल बना दिया जाए तो निश्चित रूप से इस संबपैल से पूरी कॉलोनी के क्षेत्र में अच्छे ढंग से जल की आपूर्ति हो सकती है।
कई बार इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सुझाव दिए गए परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत गोसलपुर के अंतर्गत शंकर कॉलोनी में पानी की समुचित व्यवस्था के लिए पीएचई के अधिकारियों से बातचीत की गई है कार्य योजना तैयार की जा रही है।
श्रीमती गिरिजा जितेंद्र पालीवाल (सरपंच गोसलपुर)
Created On :   14 May 2024 6:23 PM IST