- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन पर खुली बोतल में बेचा जा रहा...
स्टेशन पर खुली बोतल में बेचा जा रहा पानी, यात्रियों की सेहत से खिलवाड़
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
गर्मी के दिनों में यात्रियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। नामी कंपनियों की बाेतलों में पानी भरकर पिलाने का कारनामा अवैध वेंडरों द्वारा किया जा रहा है। जिस वक्त लंबी दूरी की ट्रेन स्टेशन पर आती है उस दौरान ये वेंडर नामी कंपनियों की पैक बाेतलों के बीच नलों से भरे पानी की बाेतल यात्रियों को जल्दबाजी में पकड़ा देते हैं। यात्रियों से पैसा लेने के बाद ये सरपट आगे बढ़ जाते हैं। इस तरह यात्रियों को नलों से भरा पानी पिलाया जा रहा है। इस ओर न तो रेलवे अधिकारियों की नजर पड़ रही और न ही सुरक्षा कर्मी ही इन्हें रोकने में कामयाब हो रहे हैं।
गौरतलब है कि विगत दिनों सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने आकस्मिक निरीक्षण कर ट्रेनों में बिक रही अनअप्रूव्ड पानी की बोतलें जब्त कीं। इतना नहीं उन्होंने ट्रेन के बाथरूम में बड़ी मात्रा में रखी ऐसी ही पानी की खाली बाेतलें भी जब्त की हैं। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि ट्रेनों में गुणवत्तायुक्त पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी के दिनों में वैसे ही सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं। लंबी दूरी से चलकर अाने वाली गाड़ियों के यात्री प्रारंभ स्टेशनों से पानी की एक-दो बोतल रख लेते हैं मगर वो भी सफर में ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाती। इस बीच यात्रियों को इस बात का इंतजार होता है कि जैसे ही कोई स्टेशन आएगा तो वे प्लेटफाॅर्म से पानी भर लेंगे या फिर पैक बोतल ही खरीद लेंगे।
Created On :   13 Jun 2023 1:51 PM IST