जबलपुर: गरीब रथ में बढ़ रही वेटिंग, एक्स्ट्रा कोच लगाने की नौबत

गरीब रथ में बढ़ रही वेटिंग, एक्स्ट्रा कोच लगाने की नौबत
  • एक पखवाड़े से वेटिंग का आँकड़ा दो सैकड़ा से नीचे ही नहीं आ रहा
  • यात्री हो रहे परेशान
  • फ्लाइट का महँगा सफर हर किसी के बस में नहीं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर से मुुंबई रूट पर लगातार बढ़ रही वेटिंग का सबसे ज्यादा असर गरीब रथ में देखा जा रहा है। इस ट्रेन के आसान सफर के चलते हर कोई यही चाहता है कि गरीब रथ में रिजर्वेशन मिल जाए। इस ट्रेन में शाम को जबलपुर से रवाना होने के बाद रात भर आराम से सोते हुए सफर पूर हो जाता है और सुबह मुंबई तक पहुँच जाते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग गरीब रथ से ही जाना पसंद कर रहे हैं, मगर पिछले कुछ दिनों से कन्फर्म टिकट न मिलने के कारण लोगों को इस रूट पर सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा देने लिए गाड़ी संख्या 12187 व 12188 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में एक दिन के लिए कोच लगाया जा रहा है।

बताया जाता है कि पिछले एक पखवाड़े से गरीब रथ एक्सप्रेस में वेटिंग का आँकड़ा दो सौ से नीचे नहीं आ रहा है। हालात यह हैं कि जब व्यक्ति टिकट लेता है तो उसको वेटिंग साढ़े तीन से चार सौ तक मिलती है। इसके बाद ट्रेन के सफर वाले दिन तक यह आँकड़ा कम होकर ढाई सौ से दो सौ तक आकर रुक जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को मजबूरन टिकट कैंसल कराकर अगले दिन का फिर रिजर्वेशन लेना पड़ रहा है। यह भी जरूरी नहीं है कि उसे फिर कन्फर्म टिकट मिल जाए।

फ्लाइट का महँगा सफर हर किसी के बस में नहीं

जबलपुर से मुंबई के लिए भी एक ही फ्लाइट है जिसके चलते इसका भी फेयर काफी महँगा होता है जो हर किसी के बस में नहीं होता, जिसके चलते उसे रेल सफर पर ही निर्भर होना पड़ता है, मगर रेलवे में भी अब इस रूट का सफर आसान नहीं रह गया है। ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। काफी समय पहले से भी वेटिंग की ही टिकट मिल रही है।

Created On :   4 Jan 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story