jabalpur news: विप्र अपने आचरण में ब्राह्मणत्व को धारण करें

विप्र अपने आचरण में ब्राह्मणत्व को धारण करें
सम्मानित हुईं विभूतियाँ, बायोडाटा का हुआ संकलन

Jabalpur News। ब्राह्मण को अपने आचरण में ब्राह्मणत्व को धारण करना चाहिए एवं वेशभूषा से भी ब्राह्मण होने का परिचय होना चाहिए। उक्त विचार जम्मू-कश्मीर से पधारे अटल पीठाधीश्वर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने पं. मदनमोहन मालवीय की जयंती पर हितकारिणी स्कूल दमोहनाका में मप्र प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के वार्षिक अधिवेशन में व्यक्त िकए। कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि, डॉ. स्वामी नरसिंहदास, शक्तियोगी माधव प्रसाद गौतम, आचार्य रविशंकर शर्मा व विधायक अभिलाष पाण्डेय ने भी विचार रखे। इस दाैरान सेनि. अति. आयुक्त सहकारिता प्रेम सागर तिवारी भी उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान वर्ण एवं जातीय व्यवस्था सनातन की नींव है, इससे छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी का प्रस्ताव पारित िकया गया।

सम्मानित हुईं विभूतियाँ-

विराट विप्र महाकुम्भ में श्रेष्ठ विभूतियों, देवियों व युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शतक्रतु राष्ट्रीय विद्वता सम्मान पं. मुकेश त्रिपाठी, स्व. डाॅ. ओम प्रकाश त्रिवेदी आईपीएस स्मृति शौर्य सम्मान सेनि. एडीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा, प्रो. यूडी मिश्रा स्मृति पत्रकारिता सम्मान पं. नरेन्द्र मिश्रा, पं. पंकज पटेरिया स्मृति सम्मान पं. सुरेन्द्र दुबे को दिया गया। वहीं ब्रह्मलीन पं. वीरेन्द्र शुक्ला संस्कृति सम्मान से गृहस्थ संत पं. चंद्र प्रकाश तिवारी को अलंकृत किया गया। समस्व समत्व सम्मान डोम-डुमार महासंघ को दिया गया।

बायोडाटा का हुआ संकलन -

अधिवेशन के दौरान विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा का संकलन एवं पंजीयन भी हुआ। कार्यक्रम में आलोक मिश्रा, आशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी, बृजेश दुबे, रत्नेश मिश्रा, सिद्धार्थ शुक्ला, गोविंद दुबे, एड. सत्येंद्र ज्योतिषी, अखिलेश दीक्षित, प्रवीण तिवारी, गुड्डा महाराज, गुड्डा त्रिपाठी, शैलेश पाठक, ब्रजेश बबेले, अपूर्व त्रिवेदी, डॉ. एचपी तिवारी, सुरेश पांडे, अखिलेश तिवारी, मातृशक्ति में संगीता जोशी, वर्षा त्रिवेदी, भागवती भारद्वाज, अस्मिता त्रिवेदी, शक्ति त्रिवेदी, प्रीति त्रिपाठी, गीता पांडे, अनुभा पाठक, अभिलाषा दुबे समेत बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए सामाजिकजन शामिल हुए।

पी-2

Created On :   25 Dec 2024 10:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story