जबलपुर: रादुविवि के कुलपति ने बैठक में की नैक कार्यों की समीक्षा

रादुविवि के कुलपति ने बैठक में की नैक कार्यों की समीक्षा
  • सकारात्मक माहौल में हो नवाचार
  • अब टीम के आने का हो रहा इंतजार
  • कुलपति का किया स्वागत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नववर्ष के मौके पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रो. राजेश वर्मा ने मंगलवार को आईक्यूएसी विभाग में नैक कोर टीम सदस्यों की मौजूदगी में नैक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सकारात्मक माहौल में जो भी नवाचार होंगे उससे विश्वविद्यालय की एक अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा छात्रों को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिल सकें, इसके लिए ढांचागत सुविधाओं का विकास करने की आवश्यकता है। इंडस्ट्रीज और प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग लेने की भी आवश्यकता है। कुलपति ने कार्यभार सँभालने के बाद नैक कोर टीम सदस्यों के साथ पहली बैठक में कहा कि नैक की टीम जल्द ही विश्वविद्यालय परिसर में आ सकती है। इसके लिए सभी को तैयार रहना होगा।

अब टीम के आने का हो रहा इंतजार- विवि नैक समन्वयक प्रो. राकेश बाजपेयी ने बैठक में बताया कि विश्वविद्यालय ने 27 सितम्बर 2023 को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट जमा कर दी थी। इसके बाद नैक की ओर से चाही गई क्वैरीज का समाधान कर फाइनल रिपोर्ट 5 दिसम्बर 2023 को जमा कर दी गई थी। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे कि नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय की बेहतर ग्रेडिंग हो सके। तैयारी पूरी हो गई है अब नैक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।

कुलपति का किया स्वागत- विवि आईक्यूएसी विभाग में नवागत कुलपति का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर विवि नैक समन्वयक प्रो. बाजपेयी, आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. मृदुला दुबे द्वारा सभी नैक कोर टीम संयोजकों एवं सदस्यों की मौजूदगी में स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, आरके गुप्ता सहित सभी प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान मौजूद रहे।

Created On :   3 Jan 2024 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story