शक्तिस्वरूपा के रूप में हमेशा हमारे दिलों में बनी रहेंगी वीरांगना रानी दुर्गावती -सीएम यादव

भँवरताल पार्क में ढोल, नगाड़े एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ किया गया स्वागत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वीरांगना रानी दुर्गावती साहस और शौर्य की प्रतीक हैं, वे हमारे लिए सदैव शक्तिस्वरूपा के रूप में बनी रहेंगी। आज उनकी कर्मभूमि पर मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इसके लिए मैं उनका सदैव ऋणी रहूँगा। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भँवरताल पार्क में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माँ नर्मदा की पावन भूमि को भी प्रणाम कर सभी के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पहले सीएम डॉ. यादव जब भँवरताल पार्क पहुँचे, तब उनका स्वागत ढोल, नगाड़े एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल व सम्पतिया उइके, सांसद वीडी शर्मा, राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र जामदार, विधायक अजय विश्नोई, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, सुशील तिवारी इन्दु, अभिलाष पाण्डेय, संतोष वरकड़े व नीरज सिंह, प्रभात साहू, रानू तिवारी, आशीष दुबे, अखिलेश जैन के साथ नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पार्षद श्रीमती लवलीन आनंद, पूर्व पार्षद कविता रैकवार, अमित जैन, नवपदस्थ निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, पूर्व उपनिगमायुक्त सच्चिदानंद शेकटकर, कार्यपालन यंत्री आदित्य शुक्ला आदि उपस्थित रहे।






खुले में मांस बिक्री के प्रतिबंध का निर्णय ऐतिहासिक




भँवरताल गार्डन के बाहर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का स्वागत उत्तर-मध्य विधानसभा विधायक डॉ. अभिलाष पांडे द्वारा पगड़ी पहनाकर एवं तलवार भेंट कर किया गया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का भी स्वागत किया गया। विधायक डॉ. पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खुले में मांस बिक्री के प्रतिबंध का जो निर्णय लिया गया है, वह ऐतिहासिक है, जिसके लिए जैन एवं ब्राह्मण समाज सहित अन्य सामाजिक जन आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर जैन समाज एवं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Created On :   3 Jan 2024 5:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story