दुकान को चरपट करते हुए पेड़ से जा टकराई बेलगाम वैन, कई घायल

दुकान को चरपट करते हुए पेड़ से जा टकराई बेलगाम वैन, कई घायल
रांझी क्षेत्र स्थित पनेहरा पेट्रोल पंप के समीप घटना से मची अफरा-तफरी, चालक को किया पुलिस के हवाले

जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित पनेहरा पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह बेलगाम भागती वैन के अनियंत्रित होकर बहकने से कोहराम मच गया। वैन सड़क किनारे फल की दुकानों को रौंदती हुई कार को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में फल दुकान लगाने वाले करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वैन चालक नशे की हालत में था जिसकी लोगों ने जमकर िपटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतपुला से रांझी की ओर आ रही वैन क्रमांक एमपी 20 जेडजे 1161 काे चालक सौरभ ठाकुर नशे की हालत चला रहा था। पनेहरा पेट्रोल पंप के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फल की दुकानों को रौंदते हुए एक कार को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराया। हादसे में फल दुकान लगाने वाली हनुमानताल निवासी जानकी खटीक उम्र 55 वर्ष, रेणुका नुनिया, भगवत नारायण व 3-4 अन्य राहगीर घायल हो गए। वहीं वैन की टक्कर लगने से कार क्रमांक एमएच 02 बीडी 3018 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

लोगों की भीड़ जमा हुई, लगा जाम

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आक्रोशित लाेगों ने वैन चालक को वाहन से उतारा और उसे नशे की हालत में देख उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच सड़क पर जाम लगने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वैन चालक को अपने कब्जे में लिया और आवागमन सुचारु कराया। पुलिस ने मौके से वैन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चपेट में आने से बचा ऑटो, कई लोग बचे

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सुबह जिस समय घटना हुई उस समय सवारी लेकर जा रहा एक आॅटो भी वैन की चपेट में आने से बच गया। चालक ने आॅटो विपरीत दिशा में मोड़ दिया, जिससे वह भी एक पेड़ से जाकर टकराया लेकिन सवारियों में कोई हताहत नहीं हुआ। पी-2

Created On :   24 Aug 2024 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story