सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं विवि, कैमरे की फाइल अटकी

सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं विवि, कैमरे की फाइल अटकी
रादुविवि में हो चुकी हैं कई घटनाएँ, एक सैकड़ा से ज्यादा कैमरे लगने हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है इसके बाद भी सुरक्षा को लेकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं है। कैमरे लगाने को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही फाइल भी कहीं अटककर रह गई है। अधिकारी न जाने क्यों इस मामले में गंभीर नहीं हैं। यह जरूर कहा जा रहा है कि जल्द ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

विश्वविद्यालय में मारपीट, चोरी की घटनाएँ हो रही हैं। कैंटीन के पास दिन-दहाड़े बमबाजी की घटना हुई थी। दो युवक बाइक में बैठकर आए और सुअर मार बम फेंक गए थे। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर माँग तेज हुई थी। परिसर में कैमरे लगाने का दावा हुआ था। उस दौरान 120 कैमरे के लिए फाइल दौड़ाई गई, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कैमरे के लिए वित्तीय स्वीकृति ली जा रही है। करीब 30 लाख रुपए की लागत से ये कैमरे लिए जाने हैं। जिन्हें विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख स्थानों पर लगाया जाना है। लेकिन कैमरे की खरीदी नहीं होने से प्रक्रिया अटकी हुई है।

वाहन स्टैंड की जगह तय

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परिसर में वाहन कहीं भी खड़े न हों इसके लिए अब स्टैंड की जगह निर्धारित की गई है। चोरी की घटना न हो इसके लिए दो कैमरे भी लगाए जाएँगे। वाहनों के आने के साथ जाने के लिए सिर्फ दो गेट किए गए हैं। बिना आईकार्ड के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कैमरे लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। वहीं वाहनों की सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया हैै। इसके अलावा जो भी लोग विवि आएँगे उनकी भी कोई न कोई आईडी देखी जाएगी।

डाॅ. दीपेश मिश्रा, कुलसचिव रादुविवि

Created On :   15 May 2023 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story