विवि की परीक्षाओं पर होगा असर 2 जून से कर्मचारियों की हड़ताल

विवि की परीक्षाओं पर होगा असर 2 जून से कर्मचारियों की हड़ताल
9 सूत्रीय माँगों को लेकर किया जा रहा है आंदोलन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय बीए, बीकॉम, बीएससी द्वितीय वर्ष के लगभग 20 हजार छात्रों की परीक्षा 8 जून से कराने की तैयारी में जुट गया है। दूसरी तरफ पेंशनर्स और कर्मचारियों का आंदाेलन तेज हो गया है। संघ ने 2 जून से काम बंद हड़ताल की चेतावनी दी है। कर्मचारी अगर हड़ताल पर चले गये तो इसका सीधा असर परीक्षाओं पर पड़ेगा।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रेम पुरोहित और महासचिव संजय यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय पेंशनर्स को शासकीय पेंशनर्स के समान सातवें वेतनमान पेंशन का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, श्रमसाध्य भत्ते का भुगतान, स्थाई कर्मियों के नियमितीकरण जैसी 9 सूत्रीय माँगों को लेकर प्रदेश के समस्त कर्मचारी और पेंशनर्स 15 मई से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शासन द्वारा उनकी माँगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कर्मचारियों के पास अनिश्चितकालीन कार्य के बहिष्कार के अतिरिक्त अब कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए वे हड़ताल करेंगे। छात्रों को जो भी परेशानी होगी उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। सोमवार को विवि में कर्मचारियों की आम सभा को पूर्व कर्मचारी नेता श्याम बिड़ला, प्रभात श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस अवसर पर राम सजीवन सौंधिया, अंकित श्रीवास, जय शंकर पांडे आदि मौजूद रहे।

Created On :   30 May 2023 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story