जबलपुर: विद्युत विभाग के छापे के बाद बंद हुई यूनिट

विद्युत विभाग के छापे के बाद बंद हुई यूनिट
  • चोरी की बिजली से की जा रही थी लकड़ी की पिसाई
  • प्लॉट में लगी दूसरे की मशीन और उपकरण ले गया आरोपी
  • शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध 379 के तहत मामला दर्ज किया गया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पनागर थानांतर्गत ग्राम उर्दुआ खुर्द के एक प्लॉट में चोरी की बिजली से लकड़ी की पिसाई की जा रही थी। इसी दौरान बिजली विभाग ने छापेमार कार्रवाई की तो उक्त यूनिट को तो बंद कर दिया गया लेकिन आरोपी यहाँ लगी अपने परिचित की मशीन सहित ट्रैक्टर भी उठाकर ले गया।

पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय दिलीप तिवारी ने लिखित शिकायत की है। उनके अनुसार करीब 1 वर्ष पूर्व उन्होंने मिलौनीगंज निवासी कामिल भाईजान को अपना प्लाॅट मशीन सहित लकड़ी की पिसाई के लिए दिया था।

बिजली विभाग ने छापा मारा तो वहाँ चोरी की बिजली से मशीन चलती देख 5 लाख रुपए का फाइन कर दिया गया। कामिल 17 मार्च को मोटू खान, सिराज एवं नवाब के साथ आकर प्लाॅट में रखी मशीनरी, 10 एचपी का ट्रैक्टर, 2 व्हील वेट व ट्रैक्टर की बैटरी, लोहे के 4 एंगल, 25 एचपी कपल्ड मोटर व 5 एवं 10 एचपी की पानी वाली मोटर अपने साथ ले गया।

शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध 379 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Created On :   21 March 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story