जबलपुर: तेज आँधी-तूफान में सड़क पर गिर सकते हैं यूनिपोल्स

तेज आँधी-तूफान में सड़क पर गिर सकते हैं यूनिपोल्स
  • खतरनाक यूनिपोल्स से पटा पूरा शहर
  • यूनिपोल माफिया के दबाव में ताक पर रखी नागरिकों की सुरक्षा
  • नियमों का खुला उल्लंघन, जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नगर निगम ने नियमों और नागरिक सुरक्षा को ताक पर रखकर पूरे शहर को खतरनाक यूनिपोल्स से पाट कर रख दिया है। तेज आँधी और तूफान में खतरनाक यूनिपोल्स बीच सड़क पर गिर सकते हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि यह सब यूनिपोल माफिया के दबाव में किया जा रहा है। अभी तक शहर के 92 यूनिपोल्स लगाए जा चुके हैं, लेकिन एक भी यूनिपोल नियमों के अनुसार नहीं लगाया गया है। लगातार शिकायतों के बाद भी खतरनाक यूनिपोल्स हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नगर निगम के अधिकारियों ने शहर में जगह-जगह सड़क और फुटपाथ पर यूनिपोल्स लगवा दिए। जबलपुर हाॅस्पिटल मोड़ पर तो हवा में झूलता हुआ यूनिपोल लगवा दिया। क्षेत्रीय नागरिकों के विरोध के बाद यूनिपोल हटाया गया। इसके बाद उस यूनिपोल को चौथा पुल के दो रास्तों के बीच में लगवा दिया। विजय नगर क्षेत्र में मुख्य सड़क और सर्विस लेन के बीच में ही यूनिपोल लगवा दिए गए, जबकि नियम इसकी इजाजत नहीं देते हैं। शास्त्री ब्रिज और कछपुरा ब्रिज के ऊपर भी हवा में झूलते यूनिपोल लगा दिए गए। रद््दी चौकी से गोहलपुर के बीच में पुल के बीच में ही यूनिपोल टांग दिया गया। इसके साथ सिविल लाइन्स, सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन, अम्बेडकर चौक, रांझी, गौरीघाट, मेडिकल कॉलेज, अधारताल, रामपुर, गोरखपुर, पुराना बस स्टैंड, आईएसबीटी, दमोह नाका और तिलवाराघाट क्षेत्र में खतरनाक यूनिपोल हादसे को न्यौता दे रहे हैं।

Created On :   3 Jan 2024 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story