जबलपुर: नगर निगम में चल रहीं एक नंबर की दो गाड़ियाँ

नगर निगम में चल रहीं एक नंबर की दो गाड़ियाँ
  • कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी
  • एक वाहन प्रकाश विभाग में, दूसरा अतिक्रमण विभाग से गायब
  • मामले का खुलासा होते ही अतिक्रमण विभाग की गाड़ी गायब हो गई है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम में एक नंबर की दो गाड़ियाँ चल रही थीं। वाहन क्रमांक-एमपी-20-एफए-3763 नगर निगम कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो प्रकाश विभाग में खड़ा हुआ है।

इसी नंबर की दूसरी गाड़ी अतिक्रमण विभाग में किराए पर लगी हुई थी। मामले का खुलासा होते ही अतिक्रमण विभाग की गाड़ी गायब हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक साल पहले नगर निगम के अतिक्रमण विभाग में वाहन क्रमांक-एमपी-20-एफए-3763 किराए पर चल रहा था। किराए के वाहन के अंतिम अंक में हल्का सा मिटाया भी गया है, ताकि नंबर स्पष्ट नहीं दिख सके।

इसी नंबर का वाहन प्रकाश विभाग में भी खड़ा हुआ था। मामले में जब पड़ताल की गई तो पाया गया कि उस नंबर का वाहन नगर निगम कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड है। अतिक्रमण विभाग में लगे उसी नंबर के वाहन को पिछले एक साल से किराए का भुगतान किया जा रहा है।

चोरी की गाड़ी को किया जा रहा था किराए का भुगतान कांग्रेस पार्षद अमरीश मिश्रा, पूर्व पार्षद राजेश यादव और गुड्डू नबी ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण में किराए पर लगा वाहन चोरी का हो सकता है। चोरी के वाहन के किराए का भुगतान किसके नाम पर किया जा रहा था। मामले में निगमायुक्त से मुलाकात कर जाँच की माँग की जाएगी।

वाहन क्रमांक-एमपी-20-एफए-3763 अतिक्रमण विभाग में किराए पर लगा हुआ था। शिकायत मिलने के बाद मामले की संबंधित विभाग से जाँच कराई जा रही है।

सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी

Created On :   23 Feb 2024 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story