जबलपुर: जूडाॅ को मनाने की कोशिश, डॉक्टर्स की माँग, पूरा वजीफा नहीं तो हड़ताल

जूडाॅ को मनाने की कोशिश, डॉक्टर्स की माँग, पूरा वजीफा नहीं तो हड़ताल
  • मेडिकल कॉलेज में जूडॉ एसोसिएशन की बैठक
  • लिखित आश्वासन की माँग
  • पीजी डॉक्टरों ने इसे कॉलेज प्रशासन का अजीबो गरीब कदम बताया है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 4 महीने से स्टाइपेंड न मिलने से हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टर्स को मनाने के लिए प्रबंधन ने कुछ डॉक्टर्स के खातों में 15 दिन का स्टाइपेंड डाल दिया। पीजी डॉक्टरों ने इसे कॉलेज प्रशासन का अजीबो गरीब कदम बताया है। रविवार को जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले पीजी चिकित्सकों ने बैठक की और 9 जनवरी से होने वाली हड़ताल को लेकर चर्चा की।

पदाधिकारियों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन के इस कदम से हड़ताल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हम अपनी माँगों से जुड़ा पत्र पहले ही अधिष्ठाता के समक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं। ऐसे में कुछ डॉक्टरों को 15 दिन का वजीफा देने से हम पीछे नहीं हटेंगे। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक हड़ताल चलेगी।

जूडाॅ पदाधिकारियों के अनुसार अगर स्टाइपेंड का भुगतान नहीं किया जाता, तो 9 और 10 जनवरी को रुटीन ड्यूटी और ओपीडी में सेवाएँ नहीं देंगे, वहीं 11 जनवरी से आपातकालीन सेवाएँ भी बंद कर दी जाएँगी। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के पीजी छात्रों को बीते 4 माह से भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा द्वितीय और तृतीय वर्ष के पीजी छात्रों का 2 माह से भुगतान अटका है। पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में स्टाइपेंड समय पर दिया जा रहा है, लेकिन जबलपुर मेडिकल कॉलेज में देर की जा रही है। बैठक में प्रेसिडेंट चंद्रबाबू रजक, वाइस प्रेसिडेंट खुशबू शाह, सेक्रेटरी कृतिका अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   8 Jan 2024 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story