Jabalpur News: कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक, फर्जी निकली लूट की कहानी

कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक, फर्जी निकली लूट की कहानी
पाटन पुलिस जाँच-पड़ताल में जुटी

Jabalpur News । पाटन थाना क्षेत्र की सीमा पर शनिवार की रात कोहरे के कारण हरियाणा से चावल लोड कर आंध्र प्रदेश जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश कार सवार लुटेरों ने ट्रक रोककर चावल लूट लिए। पुलिस ने जाँच-पड़ताल की तो चालक द्वारा बताई गई लूट की कहानी झूठी निकली। पूछताछ मंे चालक ने कबूल किया कि मालिक के डर से उसने लूट की कहानी गढ़ी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीए 7486 का चालक हरियाणा से ट्रक में चावल लोड कर आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुआ था। पाटन थाना क्षेत्र में बगदरी के पास शनिवार की रात ढाई बजे के करीब कोहरा होने के कारण चालक को मोड़ नजर नहीं आया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद दहशत में चालक ने थाने में सूचना दी कि कार सवार 4 नकाबपोश लुटेरों ने ट्रक रोका और उसमें लोड चावल लूट लिए। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची व आसपास घेराबंदी कराई गई। जाँच के दौरान ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान उस मार्ग से कोई कार गुजरने की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने जब चालक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने लूट की बात फर्जी कहानी गढ़ना कबूल किया।

Created On :   29 Dec 2024 10:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story