ट्रैफिक सिग्नल भी हुए बेअसर, नगर निगम के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

ट्रैफिक सिग्नल भी हुए बेअसर, नगर निगम के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
गोहलपुर चौक पर लेफ्ट टर्न पर हुए कब्जे, लग रहा जाम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

गोहलपुर चौक पर लेफ्ट टर्न पर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। यही वजह है कि ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर लोगों को लेफ्ट की ओर जाने की जगह नहीं मिल रही। लोगों को सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार करना पड़ता है। इसके कारण रोजाना जाम लग रहा है। शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गोहलपुर चौक पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। यहाँ पर चार सड़कें आकर मिलती हैं। पहली सड़क रद्दी चौकी की तरफ से, दूसरी दमोहनाका, तीसरी मिलौनीगंज और चौथी अमखेरा की तरफ से आकर मिलती है। खजरी-खिरिया बायपास से अमखेरा तक सड़क बन जाने के कारण इस सड़क पर भी यातायात का दबाव बढ़ गया है। इसको देखते हुए गोहलपुर चौक पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यहाँ पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। लेफ्ट साइड पर जाने वालों के लिए यहाँ पर लेफ्ट टर्न बनाए गए लेकिन लेफ्ट टर्न पर धीरे-धीरे अवैध कब्जे हो गए। यहाँ पर दुकानदारों और ऑटो चालकों ने कब्जा कर लिया। इसके बाद यातायात व्यवस्था अराजक होने लगी। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार लेफ्ट टर्न से अवैध कब्जे हटाने की नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अराजक हुआ यातायात

गोहलपुर चौक पर यातायात पूरी तरह से अराजक हो गया है। यहाँ पर कोई भी रेड सिग्नल की परवाह ही नहीं करता। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गोहलपुर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं की जाती है। इसके साथ ही यहाँ पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। इससे लोगों को ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने की खुली छूट मिली हुई है। कोई भी कहीं से भी चौराहे को क्रॉस करने लगता है। यही वजह है कि यहाँ पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।

चारों तरफ हुए अवैध कब्जे : ग्रीन सिग्नल होने के बाद भी फँसे रहते हैं वाहन


क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि गोहलपुर चौक पर चारों तरफ लेफ्ट टर्न पर कब्जे हो गए हैं। हालत यह है कि दुकानदारों और ऑटो चालकों ने लेफ्ट टर्न के साथ ही मुख्य सड़क पर भी कब्जा कर लिया है। सबसे ज्यादा अवैध कब्जे अमखेरा और मिलौनीगंज की तरफ जाने वाले लेफ्ट टर्न पर हैं। इसके कारण लेफ्ट साइड पर जाने वालों को जगह नहीं मिल रही है। लोगों को ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार करना पड़ रहा है।

लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गोहलपुर चौक के लेफ्ट टर्न से जल्द ही अवैध कब्जे हटाने चाहिए। इसके साथ ही यातायात को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम को लगातार मॉनिटरिंग करनी चाहिए, ताकि यहाँ पर दोबारा लेफ्ट टर्न पर अवैध कब्जे नहीं हो सके।

गोहलपुर चौक के लेफ्ट टर्न पर समय-समय पर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाती है। जल्द ही यहाँ के लेफ्ट टर्न से अवैध कब्जे हटाए जाएँगे, ताकि यातायात व्यवस्थित हो सके।

-सागर बोरकर

अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम

Created On :   8 May 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story