जबलपुर: ड्राॅप एंड गो में वाहनों के खड़े होने से लग रहा जाम

ड्राॅप एंड गो में वाहनों के खड़े होने से लग रहा जाम
दो मिनट का समय है वाहन रोकने का, फिर भी डिवाइडर के समीप लग रही वाहनों की कतार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग में वाहनों का खड़ा होना, पार्किंग संचालकों द्वारा लोगों के वाहनों में जबरन ताला लगाना यह सब आम बात हो गई है। इन पर अंकुश लगाना रेलवे अधिकारियाें या सुरक्षा कर्मियों के वश में नहीं है। इन सब अव्यवस्थाओं से ज्यादा अब लोगोंं को सबसे ज्यादा परेशानी ड्रॉप एंड गो में वाहन खड़े करने वालों से हो रही है।

यहाँ रेलवे द्वारा दो मिनट का समय वाहनों के लिए निर्धारित किया गया है, मगर देखने में आ रहा है कि यहाँ आने वाले बीच सड़क पर ही वाहन खड़े करके लगेज उतारने से लेकर संबंधित व्यक्ति को छोड़ने प्लेटफाॅर्म तक चले जाते हैं। इस दौरान वाहन के पीछे एक के बाद एक वाहनों की कतार लग जाती है और जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इन सबके बावजूद न तो रेलवे कर्मचारी ही इन पर अंकुश लगा पा रहे हैं और न ही सुरक्षाकर्मी ही नियमों के तहत वाहनों को खड़ा करवा रहे हैं। गौरतलब है कि एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर भी ड्रॉप एंड गो का सिस्टम बनाया गया है।

इस सिस्टम को लागू करने से स्टेशन परिसर में वाहन से जाम की स्थिति निर्मित नहीं हाेती है और यात्रियों के साथ यहाँ आने वाले अन्य लोगों को भी आवागमन में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है।

लगेज निकालने में बीत जाते हैं 2 मिनट

वहीं दूसरी ओर लोगों की अपनी अलग पीड़ा है। यहाँ आने वाले कहते हैं कि रेलवे ने महज दो मिनट का समय ड्राॅप एंड गो का निर्धारित किया है। स्टेशन पर परिजनों का किसी शुभचिंतक को छोड़ने भी जाना और उसके यहाँ आने के बाद वाहन की डिक्की से लगेज निकालने में भी दो मिनट का समय बीत जाता है। यह समय बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि एयरपोर्ट पर भी ड्रॉप एंड गो का समय सात मिनट का निर्धारित है।

सबसे ज्यादा ऑटो बिगाड़ रहे सिस्टम

रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा ऑटो चालक सिस्टम बिगाड़ रहे हैं। यहाँ ट्रेन आने के आधे घंटे पहले ही ऑटो चालक मुख्य सड़क पर डिवाइडर के समीप से लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। इस मार्ग से एक चारपहिया वाहन निकलने का रास्ता ही बना है, जिसमें ऑटो खड़े होने से फिर चारपहिया वाहन निकलना मुश्किल हाेता है। अगर काेई वाहन आ भी गया तो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

Created On :   21 Dec 2023 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story