12वीं क्लास में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को आज मिलेगी ई-स्कूटी

12वीं क्लास में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को आज मिलेगी ई-स्कूटी
  • क्लास में जो सबसे ज्यादा होनहार, उनकी लाइफ में अब थोड़ी और रफ्तार
  • मॉडल हाई स्कूल में होगा मुख्य कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पढ़ाई-लिखाई में तेज रहने वाले क्लास के सबसे होनहार विद्यार्थियों की लाइफ स्कूल के बाहर भी थोड़ी सी फास्ट होने जा रही है। स्कूल से घर और फिर वापसी का सफर अब पहले से ज्यादा रफ्तार भरा होगा। दरअसल, 23 अगस्त को जिले के ऐसे 177 छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाने वाली है, जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।

शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु ई-स्कूटी योजना को काफी बड़ा कदम माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार होगा और आने वाले दिनों में इसके ज्यादा अच्छे परिणाम सामने आएँगे। बहरहाल, जिले का मुख्य कार्यक्रम पं. लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान जिले के 177 छात्र-छात्राओं को वाहन प्रदान किए जाएँगे।

सभी बच्चों के खातों में रकम पहुँची

योजना के लिए काफी पहले से ही विभाग ने कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया था। यही वजह है कि समय रहते सभी पात्र विद्यार्थियों के खातों में सरकार की ओर से रकम ट्रांसफर कर दी गई है। यह राशि वाहन विक्रेता तक पहुँचाने के साथ ही उन्हें बुधवार को मुख्य कार्यक्रम के दौरान व्हीकल मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   23 Aug 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story