- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अर्जुनदेव कॉलोनी पर टीएनसीपी के...
जबलपुर: अर्जुनदेव कॉलोनी पर टीएनसीपी के अधिकारी दिखा रहे मेहरबानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अर्जुनदेव कॉलोनी पोलीपाथर को टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग द्वारा तीन नोटिस जारी करने के बाद जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। रेलवे भी अपनी भूमि से रोड हटाने के लिए नोटिस दे चुका है और रोड बनाने की एनओसी भी नहीं दी, उसके बाद अभी तक बिल्डर ने रोड अलग नहीं की। टीएनसीपी ने लेआउट स्वीकृत करते समय शर्ताें में स्पष्ट लिखा है कि रेलवे अनुज्ञा लेना अनिवार्य है और ऐसा नहीं किया जाता है तो ग्राम नगर निवेश द्वारा दिया गया अभिमत निरस्त (समाप्त) माना जाता है पर सात साल बीत जाने के बाद भी बिल्डर रेलवे की एनओसी नहीं दे सका। इसके बाद भी टीएनसीपी ने कोई कार्रवाई आज तक नहीं की। टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी पूरी तरह बिल्डर पर मेहरबान हैं।
टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग में अधिकारियों की पदस्थापना और स्थानांतरण भी हो रहा है पर किसी भी अधिकारी के द्वारा सालों बाद भी सख्त एक्शन नहीं लिया गया। अधिकारी फाइल का अवलोकन करते हैं और बिल्डर की गलती मानते हैं पर उसे नोटिस देकर फिर शांत बैठ जाते हैं। टीएनसीपी के ज्वाॅइंट डायरेक्टर भी एक साल से जबलपुर में पदस्थ हैं पर वे भी सख्त कदम नहीं उठा पा रहे हैं।
Created On :   12 Sept 2023 4:46 PM IST